• English
  • Login / Register

असल में कितना माइलेज देती है स्कोडा कुशाक 1.5 टर्बो पेट्रोल मैनुअल, जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 27, 2021 04:14 pm | स्तुति | स्कोडा कुशाक

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कुशाक एसयूवी जून 2021 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह उन दो में से एक कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जो 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी (स्टैंडर्ड) और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) दिया गया है। फोक्सवैगन टाइगन की तरह ही कुशाक में भी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है जो इसकी माइलेज को सुधारती है। हाल ही में हमने कुशाक के 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल को चलाकर देखा है। तो हकीकत में यह कार कितना माइलेज देती है, जानेंगे यहां:- 

इंजन

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

पावर

150 पीएस

टॉर्क

250 एनएम  

एनएम  

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

17.95 किलोमीटर/लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

12.99 किलोमीटर/लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाइवे)

17.51 किलोमीटर/लीटर

हमारे अनुमान के मुताबिक स्कोडा की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी इंजन सिटी में एआरएआई माइलेज को नहीं छू सका। इस गाड़ी का माइलेज फिगर सिटी में कंपनी के बताए गए आंकड़ों से 5 किलोमीटर/लीटर कम रहा। वहीं, यह गाड़ी हाइवे पर एआरएआई माइलेज रेंज से थोड़ा सा पीछे रही। हाइवे पर इसका माइलेज फिगर एआरएआई आंकड़ों से 0.5 किलोमीटर/लीटर कम का रहा। 

स्कोडा कुशाक के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-

 

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

माइलेज

14.91 किलोमीटर प्रति लीटर

16.1 किलोमीटर प्रति लीटर

13.88 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आपका ज्यादा वक्त सिटी ड्राइविंग में बीतता है तो आप इससे 14 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, हाईवे पर ज्यादा ड्राइविंग करने वालों को यह कार सिटी से करीब 2.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा का माइलेज दे सकती है। सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करने पर इससे 15 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। ऐसे में हो सकता है कि आपकी कुशाक 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा माइलेज भी दे।

यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है फोक्सवैगन टाइगन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल, जानिए यहां 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

स्कोडा कुशाक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on स्कोडा कुशाक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience