असल में कितना माइलेज देती है फोक्सवैगन टाइगन 1.5-लीटर टर ्बो पेट्रोल मैनुअल, जानिए यहां
प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2021 06:18 pm । स्तुति
- 3K Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन ने टाइगन कार के साथ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में सितंबर 2021 में एंट्री की थी। इस गाड़ी की प्राइस 10.5 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह गाड़ी दो वेरिएंट डायनामिक और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है। टाइगन में दो इंजन ऑप्शंस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी के साथ) दिए गए हैं। दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) ऑप्शनल भी मिलता है।
हाल ही में हमने टाइगन के 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को चलाकर देखा है। तो हकीकत में यह कार कितना माइलेज देती है, जानेंगे यहां:-
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
150 पीएस |
टॉर्क |
250 एनएम |
एनएम |
6-स्पीड एमटी |
एआरएआई माइलेज |
18.47 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
13.47 किलोमीटर/लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाइवे) |
18.48 किलोमीटर/लीटर |
हमारे अनुमान के मुताबिक टाइगन का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल एमटी इंजन सिटी में एआरएआई माइलेज को छूने में नाकामयाब रहा। सिटी में इसका माइलेज कंपनी के बताए गए आंकड़ों से 5 किलोमीटर/लीटर कम रहा। वहीं, हाइवे पर इसका माइलेज फिगर कंपनी के बताए गए आंकड़ों के एकदम बराबर रहा।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन टाइगन को अब मंथली सब्सक्रिप्शन पर भी ले सकते हैं ग्राहक
फॉक्सवैगन टाइगन के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग ड्राइविंग पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-
|
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
माइलेज |
15.58 किलोमीटर प्रति लीटर |
16.9 किलोमीटर प्रति लीटर |
14.44 किलोमीटर प्रति लीटर |
अगर आपका ज्यादा वक्त सिटी ड्राइविंग में बीतता है तो आप इससे 15 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, हाईवे पर ज्यादा ड्राइविंग करने वालों को यह कार सिटी से करीब 2.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा का माइलेज दे सकती है। सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करने पर इससे 16 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर तरीके, गाड़ी की कंडिशन और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है। ऐसे में हो सकता है कि आपकी टाइगन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा माइलेज भी दे।
यह भी देखें: फोक्सवैगन टाइगन ऑन रोड प्राइस