• English
  • Login / Register

स्कोडा ने शुरू किया डिजाइन कम्पटीशन, विजेता को मिलेगा कंपनी के हेड ऑफ डिजाइन से मिलने का मौका

प्रकाशित: अगस्त 06, 2021 11:11 am । स्तुति

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा इंडिया ने भारत के सभी डिज़ाइनर्स और विज़ुअलाइज़र के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस कम्पटीशन के तहत हिस्सा लेने वालों को अपकमिंग स्कोडा कार के लिए कैमोफ्लेज डिज़ाइन करनी होगी। यह प्रतियोगिता लोगों, डिज़ाइन स्टूडेंट्स और स्टूडियो के लिए ओपन है, लेकिन इसमें भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी अनिवार्य है।

यह कैमोफ्लेज डिज़ाइन स्कोडा की अपकमिंग मिड-साइज़ प्रीमियम सेडान के लिए तैयार की जाएगी जो यहां रैपिड सेडान की जगह लेगी। इस गाड़ी को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। भारत में इसे इस साल दिसंबर से पहले-पहले लॉन्च किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के विजेता का काम न केवल स्कोडा के अपकमिंग मॉडल पर फीचर होगा, बल्कि उन्हें प्राग स्थित स्कोडा के मुख्यालय में कंपनी के हेड ऑफ डिज़ाइन ओलिवर स्टेफनी से मिलने का मौका भी मिलेगा।

यह कम्पटीशन फोक्सवैगन ग्रुप इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रताप बोपाराई, स्कोडा इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक होलिस और ओलिवर स्टेफनी द्वारा जज किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चुनी जाने वाली टॉप एंट्री से 23 अगस्त को पर्दा उठेगा और फिर इसके बाद विजेता का नाम घोषित किया जाएगा। स्कोडा की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के विनर को प्राग में ओलिवर स्टेफनी से मिलने का मौक़ा मिलेगा, वहीं उपविजेता को एक डिजाइन टेबलेट दिया जाएगा। जबकि, बाकी तीन फाइनलिस्ट को स्कोडा गिफ्ट बैग्स दिए जाएंगे।  सभी पार्टिसिपेंट्स अपना काम 18 अगस्त तक www.camowithskoda.com वेबसाइट पर जाकर सब्मिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : स्कोडा ने शुरू किया 'पीस ऑफ माइंड' कैंपेन,ग्राहकों को मिलेगा आफ्टर सेल्स सर्विस का ज्यादा अच्छा एक्सपीरियंस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience