इस जून स्कोडा कार खरीदने पर मिलेंगे 2.25 लाख रुपये तक के फायदे

संशोधित: जून 20, 2019 12:53 pm | भानु

  • 735 Views
  • Write a कमेंट

यदि आप इस महीने नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। स्कोडा कंपनी अपनी सभी कारों पर कई तरह के फायदों की पेशकश कर रही है। स्कोडा की किस कार पर कितने फायदे मिल रहे हैं, जानेंगे यहां:-

 

नकद लाभ

लॉयल्टी बोनस

अन्य ऑफर्स 

रैपिड (एंबिशन एमटी डीज़ल एवं पेट्रोल, स्टाइल एमटी पेट्रोल, एंबिशन, एंबिशन एमटी पेट्रोल को छोड़कर)

50,000 रुपये

25,000 रुपये

-

रैपिड एंबिशन एमटी डीज़ल और पेट्रोल, स्टाइल एमटी पेट्रोल

-

25,000 रुपये

-

रैपिड एमवाय 2018

1 लाख रुपये तक

-

9,999 का मेंटेनेंस पैकेज

ऑक्टाविया

50,000 रुपये तक (केवल चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर)

50,000 रुपये

-

ऑक्टाविया एमवाय 2018

50,000 रुपये तक

-

-

सुपर्ब

50,000 रुपये तक

50,000 रुपये तक

57% एश्योर्ड बायबैक

सुपर्ब एमवाय 2018

2.25 लाख रुपये तक

-

-

कोडिएक

50,000 रुपये तक (केवल चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर)

50,000 रुपये

-

ध्यान दें: समूचे भारत में ये ऑफर केवल 30 जून 2019 तक ही मान्य है।

स्कोडा रैपिड

स्कोडा रैपिड के कुछ वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस दिए जा रहे हैं। वहीं, कुछ वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक के नकद फायदे दिए जा रहे हैं। स्कोडा रैपिड एमवाय 2018 पर एक लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। मगर, ये स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर है।

स्कोडा ऑक्टाविया

इस गाड़ी पर 50,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट केवल चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है। साल 2018 की मैन्यूफैक्चरिंग वाली स्कोडा ऑक्टाविया 50,000 रुपये के नकद फायदों के साथ उपलब्ध है।

स्कोडा सुपर्ब

स्कोडा, सुपर्ब के साथ 50,000 रुपये तक के नकद फायदों और लॉयल्टी बोनस की पेशकश करने के साथ 57 प्रतिशत एश्योर्ड बायबैक स्कीम भी दे रही है। यदि आप 2018 में बनी सुपर्ब खरीदते हैं तो आप कम से कम 2.25 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।

स्कोडा कोडिएक

स्कोडा की यह 7-सीटर एसयूवी 50,000 रुपये लॉयल्टी बोनस और 50,000 रुपये के नकद फायदों (केवल चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर) के साथ उपलब्ध है।

साथ ही पढ़ें: 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience