स्कोडा और फोक्सवैगन की कारें अपडेट 1.5-लीटर इंजन के साथ देंगी ज्यादा माइलेज
प्रकाशित: जुलाई 19, 2022 10:31 am । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 546 Views
- Write a कमेंट
फोक्सवैगन ने 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के लेटेस्ट वर्जन से यूरोपियन मार्केट में पर्दा उठा दिया है। इसे यूरोपियन मॉडल्स में '1.5-लीटर टीएसआई इवीओ2' नाम से लेबल किया गया है। यह अपडेटेड इंजन कम फ्यूल में ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि यह इंजन दूसरे ग्लोबल मॉडल्स में 2022 के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा। चूंकि इस इंजन को स्कोडा-फोक्सवैगन की कुशाक और वर्टस जैसी कारों के लिए भारत में अभी इम्पोर्ट किया जा रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि अब इसे भारत में ही तैयार किया जा सकता है।
अपडेटेड 1.5-लीटर यूनिट की जानकारी
स्कोडा और फोक्सवैगन का 4-सिलेंडर, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें एक्टिव सिलेंडर डीएक्टिवेशन (एसीटी) टेक्नोलॉजी दी गई है। नए अपडेटेड इवीओ2 इंजन में एसीटीप्लस टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे लो और मीडियम लोड और स्पीड के दौरान दो सिलेंडरों के एक्टिवेशन और डीएक्टिवेशन में सुधार हुआ है।
फोक्सवैगन का कहना है कि यह इंजन उन फ्यूल्स के साथ कम्पेटिबल हैं जिनमें रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स्ड इंग्रीडिएंट्स हैं, उदाहरण के तौर पर फ्लेक्स-फ्यूल। कंपनी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि यह नया इंजन प्लग-इन हाइब्रिड पर 272 पीएस की पावर के साथ हाइब्रिडाइजेशन को भी सपोर्ट करता है।
भारत में स्कोडा-फोक्सवैगन की किस कार में मिलता है यह बड़ा इंजन?
वर्तमान में स्कोडा और फोक्सवैगन के भारतीय लाइनअप में चार मॉडल्स मौजूद हैं जिनमें यह पावरफुल 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इनमें स्कोडा कुशाक - फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा स्लाविया - फोक्सवैगन वर्ट्स शामिल हैं। स्कोडा कारोक और फोक्सवैगन टी-रॉक (बंद हो चुकी) में भी यही पेट्रोल इंजन दिया गया था।
इन चारों मॉडल्स के साथ 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी, और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।
स्कोडा कुशाक - स्लाविया और फोक्सवैगन टाइगन - वर्ट्स के एआरएआई माइलेज फिगर :
स्कोडा कारें
मॉडल व वेरिएंट |
एआरएआई माइलेज |
कुशाक - 1-लीटर एमटी, 1-लीटर एटी/ 1.5-लीटर एमटी, 1.5-लीटर डीसीटी |
19.2 किमी/लीटर, 17.2 किमी/लीटर/ 17.95 किमी/लीटर, 17.7 किमी/लीटर |
स्लाविया- 1- लीटर एमटी , 1- लीटर एटी / 1.5-लीटर एमटी , 1.5- लीटर डीसीटी |
19.47 किमी/लीटर, 18.07 किमी/लीटर/ 18.72 किमी/लीटर, 18.41 किमी/लीटर |
फोक्सवैगन कारें
मॉडल व वेरिएंट |
एआरएआई माइलेज |
टाइगन- 1-लीटर एमटी, 1-लीटर एटी/ 1.5-लीटर एमटी, 1.5-लीटर डीसीटी |
19.2 किमी/लीटर, 17.23 किमी/लीटर/ 18.47 किमी/लीटर, 17.88 किमी/लीटर |
वर्ट्स- 1-लीटर एमटी, 1-लीटर एटी/ 1.5-लीटर डीसीटी |
19.4 किमी/लीटर, 18.12 किमी/लीटर/ 18.67 किमी/लीटर |
भारत में स्कोडा कुशाक और स्लाविया की प्राइस 10.99 लाख रुपए से 19.49 लाख रुपए के बीच है। वहीं, फोक्सवैगन की कारों की कीमतें 11.22 लाख रुपए से 18.6 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। फोक्सवैगन की एसयूवी कारों का कंपेरिजन एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से है, वहीं स्कोडा की सेडान कारों का मुकाबला सेगमेंट में हुंडई वरना, मारुति सियाज़ और होंडा सिटी से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful