इस नवंबर हुंडई की इन कारों पर करें 1 लाख रुपये तक की बचत
प्रकाशित: नवंबर 13, 2022 02:20 pm । भानु । हुंडई सैंट्रो
- 810 Views
- Write a कमेंट
हुंडई इस नवंबर अपनी कुछ कारों पर डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश कर रही है। हालांकि,कंपनी अपनी किसी भी एसयूवी कार पर डिस्काउंट नहीं दे रही है और केवल सेंट्रो,ग्रैंड आई10 निओस,आई20,ऑरा और कोना इलेक्ट्रिक पर ही फायदों का मौका उठाया जा सकता है। आगे देखिए इस नवंबर किस मॉडल पर दिया जा रहा है कितना डिस्काउंट:
सेंट्रो
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल फायदे |
28,000 रुपये |
- हुंडई ने मई 2022 में सेंट्रो कार को बंद कर दिया था और अब कंपनी इसके बचे हुए स्टॉक पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
- सीएनजी को छोड़कर सेंट्रो के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके पेट्रोल और सीएनजी मॉडल्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- सेंट्रो पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी लागू है।
- बता दें कि बंद होने से पहले सेंट्रो की प्राइस 4.90 लाख रुपये से लेकर 6.42 लाख रुपये के बीच थी।
ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
35,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल फायदे |
48,000 रुपये |
- इसके टर्बो वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 5000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- निओस के सभी वेरिएंट्स पर क्रमश: 10,000 और 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- ग्रैंड आई10 निओस कार की कीमत 5.43 लाख रुपये से लेकर 8.45 लाख रुपये के बीच है।
आई20
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कुल फायदे |
20,000 रुपये |
- इसके केवल मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट्स पर ही इन फायदों की पेशकश की जा रही है।
- इनपर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- इस कार पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- आई20 कार की कीमत 7.07 लाख रुपये से लेकर 11.62 लाख रुपये के बीच है।
ऑरा
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल फायदे |
38,000 रुपये |
- ऑरा के सीएनजी वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और बाकी दूसरे वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- ऑरा के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- हुंडई ऑरा की कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.87 लाख रुपये के बीच है।
कोना इलेक्ट्रिक
ऑफर्स |
अमाउंट |
कैश डिस्काउंट |
1 लाख रुपये |
कुल फायदे |
1 लाख रुपये |
- कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस कार पर ना तो एक्सचेंज बोनस और ना ही कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।
- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख रुपये से लेकर 24.03 लाख रुपये के बीच है।
कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार
नोट: आपकी लोकेशन और चुने गए वेरिएंट के अनुसार ऑफर्स अलग भी हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी हुंडई डीलरशिप से संपर्क करने की सलाह देंगे।