• English
  • Login / Register

रेनो लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

संशोधित: नवंबर 20, 2018 03:47 pm | cardekho | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Renault Captur

अगर आप रेनो की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। नवंबर महीने में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेनो डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में नगद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बोनस और फ्री वारंटी को शामिल किया गया है।

रेनो की किस कार पर मिल रहा है कितना फायदा, जानेंगे यहां :-

मॉडल वेरिएंट नगद डिस्काउंट इंश्योरेंस कॉर्पोरेट बोनस
2017 कैप्चर सभी 2 लाख रुपए तक   उपलब्ध नहीं उपलब्ध नहीं
कैप्चर आरएक्सटी, प्लेटिन उपलब्ध नहीं एक रूपए में पहले साल का इंश्योरेंस (लगभग 63,700 रुपये मूल्य) उपलब्ध नहीं
डस्टर सभी 110 पीएस डीज़ल वेरिएंट (आल-व्हील ड्राइव को छोड़कर) 60,000 रुपए  एक रुपए में पहले साल का इंश्योरेंस (लगभग 56,800 रुपये मूल्य) 5000 रुपए
लॉजी एसटीडी, आरएक्सई 30,000 रुपए तक उपलब्ध नहीं 5000 रुपए
स्टेपवे  उपलब्ध नहीं एक रुपए में पहले साल का इंश्योरेंस (लगभग 56,039  रुपये मूल्य) 5000 रुपए

Renault Kwid

अगर आप रेनो क्विड खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस पर भी आपको भारी छूट मिलेगी। राज्य और शहर के हिसाब से क्विड पर मिलने वाले डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। इसलिए हमने क्विड को लिस्ट में अलग से पेश किया है। क्विड पर मिलने वाले फायदे की जानकारी इस प्रकार है...

वेरिएंट सभी सभी सभी सभी
क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, ट्राईसिटी, हिमाचल प्रदेश   जम्मू-कश्मीर   झारखण्ड, मिज़ोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, असनसोल सिटी   अन्य सभी शहरों में
नगद डिस्काउंट उपलब्ध नहीं   उपलब्ध नहीं   15,000 रुपए   15,000 रुपए
एक्सचेंज बोनस 15000 रुपए 15000 रुपए उपलब्ध नहीं   उपलब्ध नहीं  
कॉर्पोरेट बोनस 2000 रुपए 2000 रुपए 2000 रुपए 2000 रुपए
अतिरिक्त वारंटी 2 साल/50,000 किमी (कुल 4 साल/1 लाख किमी) 2साल/50,000 किमी (कुल 4 साल/1 लाख किमी)  2 साल/50,000 किमी (कुल 4 साल/1 लाख किमी) 2 साल/50,000 किमी (कुल 4 साल/1 लाख किमी)
इंश्योरेंस पहले साल के इंश्योरेंस पर 50% तक  छूट (बचत : 11,300 रूपर तक) पहले साल के इंश्योरेंस पर 50% तक छूट (बचत : 11,300 रूपर तक ) पहले साल के इंश्योरेंस पर 50% तक छूट (बचत : 11,300 रूपर तक) पहले साल के इंश्योरेंस पर 50% तक छूट (बचत : 11,300 रूपर तक)
फाइनेंस 3.99% ब्याज पर, 3,999 रुपए की मासिक ईएमआई  उपलब्ध नहीं   उपलब्ध नहीं 3.99% ब्याज दर, 3,999 रुपए की मासिक ईएमआई

यह भी पढ़ें : जीप लाई डिस्काउंट ऑफर, कंपास एसयूवी पर मिल रही है भारी छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience