Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो क्विड की सफलता का दौर जारी, एक महीने में मिले 50,000 आॅर्डर

संशोधित: नवंबर 02, 2015 12:22 pm | nabeel | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक कार क्विड भारत में लाॅन्च होने से पहले ही ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। रेनो इंडिया का कहना है कि क्विड ने लाॅन्च होने के एक महीने में ही 50.000 हजार यूनिट का एडवांड आॅर्डर प्राप्त कर लिया है। रेनो क्विड को 24 सितंबर, 2015 को इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारा गया था जिसकी कीमत 2.56 लाख रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। अपनी किफायती कीमत और टचस्क्रीन इंफोनमेंट सिस्टम के साथ डिजीटल स्पीडोमीटर जैसे एडवांस फीचर की वजह से यह कार काफी चर्चा में रही थी, वहीं क्विड 25.17 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देने में भी सक्षम है।

जानकारी देते हुए रेनो इण्डिया आॅपरेशंस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने कहा कि ‘मैं भारत में रेनो क्विड को उपभोक्ताओं के मिले इस अभूतपूर्व रेसपोंस के लिए धन्यवाद देता हूं और आभार जताता हूं कि उन्होंने रेनो ब्रांड पर इतना भरोसा जताया।' आगे उन्होंने बताया कि ‘देशभर में ग्राहकों के साथ त्योहारी सीजन का जश्न मनाने के लिए रेनो की डिलीवरी शुरू कर दी है, साथ ही निर्माण में तेजी लाने और जल्द डिलीवरी देने के प्रयासों में तेजी लाने का प्रयास जारी है। फस्ट कार बायर्स की बढ़ती संख्या यह संकेत देती है कि रेनो क्विड सही मायने में एक बेहतरीन उत्पात है जो उनकी सभी उम्मीदों को पूरा करने की पेशकश करता है। पहली बार कार खरीदने वालों के साथ ही हम भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नईउपभोक्ता प्रवृतियों को भी देख रहे हैं। रेनो इंडिया अपना नेटवर्क भी बढ़ा रही है और 2011 में इसके सेल्स और सर्विस सेंटर, जिनकी संख्या केवल 14 थी, बढ़कर 180 तक पहुंच गई है, जिसे अब अगले साल तक 280 पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है, ताकि ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान की जा सके।'

इसे भी पढ़ें

n
द्वारा प्रकाशित

nabeel

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत