Login or Register for best CarDekho experience
Login

रेनो क्विडः क्यों इतनी सफल है यह कार, जानें

प्रकाशित: फरवरी 02, 2016 02:32 pm । manishरेनॉल्ट क्विड 2015-2019

एंट्री लेवल हैचबेक सेगमेंट में रेनो क्विड, एक जाना पहचाना नाम है। यह कार लॉन्चिंग से पहले जितनी सुर्खियों में रही, उतनी ही लॉन्चिंग के 4 महीने बाद भी है। ‘बेबी डस्टर' कही जाने वाली इस हैचबैक की सफलता की कहानी किसी से छिपी नहीं है। अब तक इसकी 85 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। जबरदस्त डिमांड के चलते कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन बढ़ा रही है। इसके बाद भी कई शहरों में इसका वेटिंग पीरियड 10 महीनों से ज्यादा का है। यही वजह है कि कंपनी ने भारत को क्विड का प्रोडक्शन हब बनाने का फैसला भी लिया है। अब रेनो क्विड को सिर्फ भारत में बनाया जाएगा और इसे दुनियाभर में निर्यात किया जाएगा। भारतीय बाजार में रेनो क्विड का मुकाबला मारूति अल्टो 800, हुंडई इयॉन और डैटसन गो से है।

यहां हम जानने की कोशिश करेंगे उन कारणों के बारे में जो रेनो क्विड को बनाते हैं इतना खास...

पावरप्लांट

रेनो क्विड में 799 सीसी का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो 53 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ताकत के मुकाबले में क्विड, हुंडई इयॉन से थोड़ी कमजोर जरूर है,लेकिन ऑल्टो-800 से ये कार 6बीएचपी ज्यादा ताकतवर है। क्विड का माइलेज भी 25 किमी प्रति लीटर है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है।

लुक्स

लुक्स की बात करें तो रेनो क्विड एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में एसयूवी जैसे स्टाइल के साथ एक नयापन लेकर आई है। यह उन ग्राहकों को खासतौर पर पसंद आई जो छोटी कार में बड़ी कार के अहसास की चाहत रखते हैं। एसयूवी जैसी बॉडी, ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस, बॉडी पर क्लेडिंग और ज्यादा कलर रेंज ने भारतीय ग्राहकों का दिल जीतने में इस कार को काफी मदद की है।

कम्फर्ट और फीचर्स

बाहर से ही नही क्विड अंदर से भी दिल जीतने वाली कार है। कार में इतने फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सगमेंट की कारों में कम ही नज़र आते हैं। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो सेगमेंट में पहली बार है। यूएसबी, ऑक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है। इसके एसी कंट्रोल्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दूसरों की तुलना में इसे प्रीमियम लुक देते हैं। सेफ्टी फीचर्स में स्पीड सेंसिंग वॉल्यूम कंट्रोल और ड्राइवर साइड एयरबैग दिए गए हैं। यह फीचर्स भी इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिले हैं।

अब रेनो की तैयारी क्विड को ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ उतारने की है, जिसे ऑटो एक्सपो में शो-केस किया जाएगा। इसे 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन और एबीएस से लैस किया जाएगा। उम्मीद है कि इसे जल्दी ही घरेलू बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी तीन फरवरी को क्विड के कुछ नए वेरिएंट्स से भी पर्दा हटाएगी। इनमें क्विड के स्पेशल एडिशन के साथ 1.0 लीटर इंजन मॉडल के भी शामिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें :

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत