तीन फरवरी को सामने आएंगे क्विड के स्पेशल एडिशन
प्रकाशित: जनवरी 29, 2016 11:22 am । manish । रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 17 Views
- Write a कमेंट
फ्रेंच कार कंपनी रेनो तीन फरवरी को क्विड के नए वर्जनों से पर्दा हटाएगी। कंपनी के मुताबिक तीन फरवरी को ऑटो एक्सपो के दौरान आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नए वर्जनों को शोकेस किया जाएगा।
नए वर्जनों को लेकर माना जा रहा है कि इनमें 1000सीसी इंजन वाली क्विड भी शामिल हो सकती है। इसके अलावा मौजूदा 799सीसी वाली क्विड के कुछ स्पेशल एडिशन भी शामिल हो सकते हैं। इन स्पेशल एडिशनों को मौजूदा क्विड के साथ ही बेचा जाएगा। स्पेशल एडिशनों के दाम मौजूदा क्विड से थोड़े ज्यादा हो सकते हैं।
आने वाले नए वर्जनों की बात करें तो ऐसी अटकलें हैं कि 1000सीसी वाली क्विड में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही 799सीसी वाली मौजूदा क्विड का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी निकाला जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
1000सीसी इंजन वाली रेनो क्विड में एबीएस फीचर भी दिया जा सकता है। 1000 सीसी वाली क्विड को मौजूदा क्विड के इंजन की क्षमता बढ़ाकर ही तैयार किया जाएगा। मौजूदा क्विड में 3 सिलेंडर 799 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 53.3 बीएचपी की पावर और 72एएनएम का टॉर्क देता है।
इनके अलावा रेनो ऑटो एक्सपो में लॉज़ी एमपीवी के स्पेशल एडिशन को भी शो-केस करेगी।
यह भी पढ़ें: