• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो-2016 में नजर आएंगी रेनो की यह कारें

प्रकाशित: जनवरी 28, 2016 04:16 pm । saad

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

कई कंपनियों की तरह फ्रेंच कंपनी रेनो भी ऑटो एक्सपो में अपनी कारें उतारने जा रही है। ऑटो एक्सपो में रेनो की एसयूवी डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। इसके अलावा हैचबैक क्विड का नया व पावरफुल वेरिएंट 1.­0 लीटर के इंजन के साथ उतारा जाएगा। मौजूदा क्विड में 800 सीसी का इंजन दिया गया है।

वैसे दूसरी कंपनियों की तुलना में रेनो के पवेलियन में कम कारें देखने को मिलेंगी, लेकिन इनके चाहने वालों की तादाद को देखते हुए माना जा रहा है कि कम कारों के बावजूद रेनो का पवेलियन खचाखच भरा नज़र आएगा। आइए जानते हैं ऑटो एक्सपो में रेनो की उतारी जाने वाली कारों के बारे...

डस्टर फेसलिफ्ट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट शुरू करने का श्रेय डस्टर को जाता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्रेटा की वजह से डस्टर की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है, फिर भी यह जाना पहचाना नाम है। डस्टर की खोई चमक वापस लाने के लिए रेनो फेसलिफ्ट डस्टर को यहां पेश करेगी। डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है। भारत के कई शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का शामिल होना होगा। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन के मोर्च पर रेनो डस्टर के नए अवतार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.­5- लीटर डीसीआई डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 89 बीएचपी और 109 बीएचपी पावर के साथ उपलब्ध होगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1­.6 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन 102 बीएचपी पावर और 148 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रेनो क्विड एएमटी 1­.0 लीटर

रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड के नए पावरफुल वर्जन को ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाएगी। मौजूदा क्विड 800 सीसी के इंजन के साथ आती है। क्विड का नया वर्जन 1000सीसी के इंजन और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ आएगा, जो मारूति ऑल्टो के-10 से टक्कर लेगा। रेनो क्विड 2015 की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। 1.­0-लीटर का नया इंजन 77 बीएचपी पावर जनरेट करेगा जो कि 800 सीसी वाले इंजन की तुलना में 24 बीएचपी अधिक है। नए वेरिएंट में एबीएस भी दिए जाने की संभावना है।

इन तीन पर भी रहेगी नजरें

फेसलिफ्ट डस्टर और 1000 सीसी इंजन वाली क्विड के साथ ही रेनो ऑटो एक्सपो में तीन और कारों को शो-केस करेगी। इनमें प्लग-इन हाईब्रिड कार इओलैब और एमपीवी लॉजी का स्पेशल एडिशन शामिल है। इनके अलावा एफ-1 रेसिंग कार आरएस-01 भी रेनो के पवेलियन में आकर्षण का केंद्र बनेगी।

यह भी पढ़ें

कई कंपनियों की तरह फ्रेंच कंपनी रेनो भी ऑटो एक्सपो में अपनी कारें उतारने जा रही है। ऑटो एक्सपो में रेनो की एसयूवी डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। इसके अलावा हैचबैक क्विड का नया व पावरफुल वेरिएंट 1.­0 लीटर के इंजन के साथ उतारा जाएगा। मौजूदा क्विड में 800 सीसी का इंजन दिया गया है।

वैसे दूसरी कंपनियों की तुलना में रेनो के पवेलियन में कम कारें देखने को मिलेंगी, लेकिन इनके चाहने वालों की तादाद को देखते हुए माना जा रहा है कि कम कारों के बावजूद रेनो का पवेलियन खचाखच भरा नज़र आएगा। आइए जानते हैं ऑटो एक्सपो में रेनो की उतारी जाने वाली कारों के बारे...

डस्टर फेसलिफ्ट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट शुरू करने का श्रेय डस्टर को जाता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्रेटा की वजह से डस्टर की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है, फिर भी यह जाना पहचाना नाम है। डस्टर की खोई चमक वापस लाने के लिए रेनो फेसलिफ्ट डस्टर को यहां पेश करेगी। डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है। भारत के कई शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का शामिल होना होगा। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन के मोर्च पर रेनो डस्टर के नए अवतार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.­5- लीटर डीसीआई डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 89 बीएचपी और 109 बीएचपी पावर के साथ उपलब्ध होगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1­.6 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन 102 बीएचपी पावर और 148 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रेनो क्विड एएमटी 1­.0 लीटर

रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड के नए पावरफुल वर्जन को ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाएगी। मौजूदा क्विड 800 सीसी के इंजन के साथ आती है। क्विड का नया वर्जन 1000सीसी के इंजन और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ आएगा, जो मारूति ऑल्टो के-10 से टक्कर लेगा। रेनो क्विड 2015 की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। 1.­0-लीटर का नया इंजन 77 बीएचपी पावर जनरेट करेगा जो कि 800 सीसी वाले इंजन की तुलना में 24 बीएचपी अधिक है। नए वेरिएंट में एबीएस भी दिए जाने की संभावना है।

इन तीन पर भी रहेगी नजरें

फेसलिफ्ट डस्टर और 1000 सीसी इंजन वाली क्विड के साथ ही रेनो ऑटो एक्सपो में तीन और कारों को शो-केस करेगी। इनमें प्लग-इन हाईब्रिड कार इओलैब और एमपीवी लॉजी का स्पेशल एडिशन शामिल है। इनके अलावा एफ-1 रेसिंग कार आरएस-01 भी रेनो के पवेलियन में आकर्षण का केंद्र बनेगी।

यह भी पढ़ें

कई कंपनियों की तरह फ्रेंच कंपनी रेनो भी ऑटो एक्सपो में अपनी कारें उतारने जा रही है। ऑटो एक्सपो में रेनो की एसयूवी डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। इसके अलावा हैचबैक क्विड का नया व पावरफुल वेरिएंट 1.­0 लीटर के इंजन के साथ उतारा जाएगा। मौजूदा क्विड में 800 सीसी का इंजन दिया गया है।

वैसे दूसरी कंपनियों की तुलना में रेनो के पवेलियन में कम कारें देखने को मिलेंगी, लेकिन इनके चाहने वालों की तादाद को देखते हुए माना जा रहा है कि कम कारों के बावजूद रेनो का पवेलियन खचाखच भरा नज़र आएगा। आइए जानते हैं ऑटो एक्सपो में रेनो की उतारी जाने वाली कारों के बारे...

डस्टर फेसलिफ्ट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट शुरू करने का श्रेय डस्टर को जाता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्रेटा की वजह से डस्टर की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है, फिर भी यह जाना पहचाना नाम है। डस्टर की खोई चमक वापस लाने के लिए रेनो फेसलिफ्ट डस्टर को यहां पेश करेगी। डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है। भारत के कई शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का शामिल होना होगा। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन के मोर्च पर रेनो डस्टर के नए अवतार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.­5- लीटर डीसीआई डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 89 बीएचपी और 109 बीएचपी पावर के साथ उपलब्ध होगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1­.6 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन 102 बीएचपी पावर और 148 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रेनो क्विड एएमटी 1­.0 लीटर

रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड के नए पावरफुल वर्जन को ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाएगी। मौजूदा क्विड 800 सीसी के इंजन के साथ आती है। क्विड का नया वर्जन 1000सीसी के इंजन और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ आएगा, जो मारूति ऑल्टो के-10 से टक्कर लेगा। रेनो क्विड 2015 की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। 1.­0-लीटर का नया इंजन 77 बीएचपी पावर जनरेट करेगा जो कि 800 सीसी वाले इंजन की तुलना में 24 बीएचपी अधिक है। नए वेरिएंट में एबीएस भी दिए जाने की संभावना है।

इन तीन पर भी रहेगी नजरें

फेसलिफ्ट डस्टर और 1000 सीसी इंजन वाली क्विड के साथ ही रेनो ऑटो एक्सपो में तीन और कारों को शो-केस करेगी। इनमें प्लग-इन हाईब्रिड कार इओलैब और एमपीवी लॉजी का स्पेशल एडिशन शामिल है। इनके अलावा एफ-1 रेसिंग कार आरएस-01 भी रेनो के पवेलियन में आकर्षण का केंद्र बनेगी।

यह भी पढ़ें

कई कंपनियों की तरह फ्रेंच कंपनी रेनो भी ऑटो एक्सपो में अपनी कारें उतारने जा रही है। ऑटो एक्सपो में रेनो की एसयूवी डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। इसके अलावा हैचबैक क्विड का नया व पावरफुल वेरिएंट 1.­0 लीटर के इंजन के साथ उतारा जाएगा। मौजूदा क्विड में 800 सीसी का इंजन दिया गया है।

वैसे दूसरी कंपनियों की तुलना में रेनो के पवेलियन में कम कारें देखने को मिलेंगी, लेकिन इनके चाहने वालों की तादाद को देखते हुए माना जा रहा है कि कम कारों के बावजूद रेनो का पवेलियन खचाखच भरा नज़र आएगा। आइए जानते हैं ऑटो एक्सपो में रेनो की उतारी जाने वाली कारों के बारे...

डस्टर फेसलिफ्ट

भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट शुरू करने का श्रेय डस्टर को जाता है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट और हुंडई क्रेटा की वजह से डस्टर की लोकप्रियता में थोड़ी कमी आई है, फिर भी यह जाना पहचाना नाम है। डस्टर की खोई चमक वापस लाने के लिए रेनो फेसलिफ्ट डस्टर को यहां पेश करेगी। डस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन को ब्राजील में लॉन्च किया जा चुका है। भारत के कई शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का शामिल होना होगा। इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन के मोर्च पर रेनो डस्टर के नए अवतार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 1.­5- लीटर डीसीआई डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 89 बीएचपी और 109 बीएचपी पावर के साथ उपलब्ध होगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 1­.6 लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन 102 बीएचपी पावर और 148 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

रेनो क्विड एएमटी 1­.0 लीटर

रेनो अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार क्विड के नए पावरफुल वर्जन को ऑटो एक्सपो 2016 में दिखाएगी। मौजूदा क्विड 800 सीसी के इंजन के साथ आती है। क्विड का नया वर्जन 1000सीसी के इंजन और ऑटोमैटिक गियरशिफ्ट के साथ आएगा, जो मारूति ऑल्टो के-10 से टक्कर लेगा। रेनो क्विड 2015 की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। 1.­0-लीटर का नया इंजन 77 बीएचपी पावर जनरेट करेगा जो कि 800 सीसी वाले इंजन की तुलना में 24 बीएचपी अधिक है। नए वेरिएंट में एबीएस भी दिए जाने की संभावना है।

इन तीन पर भी रहेगी नजरें

फेसलिफ्ट डस्टर और 1000 सीसी इंजन वाली क्विड के साथ ही रेनो ऑटो एक्सपो में तीन और कारों को शो-केस करेगी। इनमें प्लग-इन हाईब्रिड कार इओलैब और एमपीवी लॉजी का स्पेशल एडिशन शामिल है। इनके अलावा एफ-1 रेसिंग कार आरएस-01 भी रेनो के पवेलियन में आकर्षण का केंद्र बनेगी।

यह भी पढ़ें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience