• English
  • Login / Register

जुलाई 2019 ऑफर्स: इस महीने रेनो कार की खरीद पर पाएं 65,000 रुपये तक के लाभ

संशोधित: जुलाई 16, 2019 04:08 pm | nikhil | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

  • 784 Views
  • Write a कमेंट

renault cars

रेनो इस जुलाई महीने अपनी सभी कारों पर विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। ऐसे में यदि आप कोई रेनो कार लेने का विचार कर रहें हैं, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं। रेनो द्वारा पेश किए गए इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस सहित कई अन्य लाभ शामिल हैं।

 

कैश डिस्काउंट

लॉयल्टी बोनस 

एक्सचेंज बोनस 

कॉर्पोरेट बोनस 

अन्य लाभ 

कुल फायदे 

क्विड 

       

2-साल/50,000किमी की अतिरिक्त वारंटी और 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ

27,735 रुपये तक

डस्टर 

 

10,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक (केवल रेनो कार की एक्सचेंज पर)

   

20,000 रुपये तक

कैप्चर 

   

50,000 रुपये तक

5,000 रुपये तक

 

55,000 रुपये तक

लॉजी एसटीडी, आरएक्सई

30,000 रुपये तक

   

5,000 रुपये तक

 

35,000 रुपये तक

लॉजी स्टेपवे 

     

5,000 रुपये तक

1 रुपये में पहले साल का इंश्योरेंस

65,069 रुपये तक

ध्यान दें: यह ऑफर्स 31 जुलाई 2019 तक ही मान्य है। विभिन्न डीलर्स और शहरों के अनुसार इन ऑफर्स की राशि अलग-अलग हो सकती है। 

renault kwid

रेनो क्विड: क्विड हैचबैक पर इस महीने कुल 27,735 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं, इनमें 2-साल/50,000 किमी की अतिरिक्त वारंटी और 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ शामिल हैं।   

renault duster

रेनो डस्टर: रेनो अपनी डस्टर एसयूवी पर 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस की पेशकश कर रही है। हालांकि, यदि आप अपनी मौजूदा रेनो कार के बदले नई डस्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसपर केवल 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ही मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहकों को दोनों ऑफर्स एक साथ नहीं मिलेंगे। 

renault captur

रेनो कैप्चर:- कैप्चर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कुल 55,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं, इनमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।  

renault lodgy

रेनो लॉजी: रेनो अपनी लॉजी एमपीवी के स्टेपवे वेरिएंट पर जुलाई 2019 में सबसे अधिक (65,069 रुपये तक) लाभ दे रही है। वहीं, इसके एसटीडी और आरएक्सई वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये तक के ऑफर्स उपलब्ध हैं।  

साथ ही पढ़ें: 

was this article helpful ?

रेनॉल्ट क्विड 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on रेनॉल्ट क्विड 2015-2019

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience