जुलाई 2019 ऑफर्स: इस महीने रेनो कार की खरीद पर पाएं 65,000 रुपये तक के लाभ
संशोधित: जुलाई 16, 2019 04:08 pm | nikhil | रेनॉल्ट क्विड 2015-2019
- 784 Views
- Write a कमेंट
रेनो इस जुलाई महीने अपनी सभी कारों पर विशेष ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। ऐसे में यदि आप कोई रेनो कार लेने का विचार कर रहें हैं, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता हैं। रेनो द्वारा पेश किए गए इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, फ्री इंश्योरेंस और एक्सचेंज बोनस सहित कई अन्य लाभ शामिल हैं।
कैश डिस्काउंट |
लॉयल्टी बोनस |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट बोनस |
अन्य लाभ |
कुल फायदे |
|
2-साल/50,000किमी की अतिरिक्त वारंटी और 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ |
27,735 रुपये तक |
|||||
डस्टर |
10,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक (केवल रेनो कार की एक्सचेंज पर) |
20,000 रुपये तक |
|||
50,000 रुपये तक |
5,000 रुपये तक |
55,000 रुपये तक |
||||
लॉजी एसटीडी, आरएक्सई |
30,000 रुपये तक |
5,000 रुपये तक |
35,000 रुपये तक |
|||
लॉजी स्टेपवे |
5,000 रुपये तक |
1 रुपये में पहले साल का इंश्योरेंस |
65,069 रुपये तक |
ध्यान दें: यह ऑफर्स 31 जुलाई 2019 तक ही मान्य है। विभिन्न डीलर्स और शहरों के अनुसार इन ऑफर्स की राशि अलग-अलग हो सकती है।
रेनो क्विड: क्विड हैचबैक पर इस महीने कुल 27,735 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं, इनमें 2-साल/50,000 किमी की अतिरिक्त वारंटी और 20,000 रुपये तक के अन्य लाभ शामिल हैं।
रेनो डस्टर: रेनो अपनी डस्टर एसयूवी पर 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस की पेशकश कर रही है। हालांकि, यदि आप अपनी मौजूदा रेनो कार के बदले नई डस्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको इसपर केवल 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ही मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहकों को दोनों ऑफर्स एक साथ नहीं मिलेंगे।
रेनो कैप्चर:- कैप्चर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कुल 55,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं, इनमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
रेनो लॉजी: रेनो अपनी लॉजी एमपीवी के स्टेपवे वेरिएंट पर जुलाई 2019 में सबसे अधिक (65,069 रुपये तक) लाभ दे रही है। वहीं, इसके एसटीडी और आरएक्सई वेरिएंट पर कुल 35,000 रुपये तक के ऑफर्स उपलब्ध हैं।
साथ ही पढ़ें: