• English
  • Login / Register

रेनो डस्टर फेसलिफ्ट का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 11, 2019 05:15 pm । भानुरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 817 Views
  • Write a कमेंट

Renault Duster Facelift Variants: Which One Should You Buy And Why?

रेनो डस्टर का फेसलिफ्ट अवतार बाज़ार में आ चुका है। कंपनी ने इस में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट किए हैं। अपडेट होने के बावजूद कार की कीमत पर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है। यह 8 लाख रुपये से लेकर 12.50 लाख रुपये में उपलब्ध है। डस्टर के वेरिएंट लाइनअप में कंपनी ने मामूली सा बदलाव किया है। यह अब तीन की जगह 4 वेरिएंट आरएक्सई, आरएक्सएस, आरएक्सएस (ओ) और आरएक्सज़ेड में उपलब्ध है। कार के इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। यहां हमने रेनो डस्टर फेसलिफ्ट के वेरिएंट और उसमें दिए गए फीचर की जानकारी साझा की है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके लिए कौनसा वेरिएंट सही रहेगा:-

कलर विकल्प

  • महोगनी ब्राउन (नया)

  • कैस्पियन ब्लू (नया)

  • कैयेन ऑरेंज

  • मूनलाइट सिल्वर

  • स्लेट ग्रे

  • आउटबैक ब्रॉन्ज

  • पर्ल व्हाइट

वेरिएंट वाइज़ कीमत (एक्स-शोरूम )

वेरिएंट

कीमत

पेट्रोल आरएक्सई

8 लाख रुपये

पेट्रोल आरएक्सएस

9.20 लाख रुपये

पेट्रोल आरएक्सएस (ओ) सीवीटी

10 लाख रुपये

डीज़ल 85पीएस आरएक्सई

9.30 लाख रुपये

डीज़ल 85पीएस आरएक्सएस

10 लाख रुपये

डीज़ल 110पीएस आरएक्सएस

11.20 लाख रुपये

डीज़ल 110पीएस आरएक्सज़ेड

12.10 लाख रुपये

डीज़ल 110पीएस आरएक्सएस ऑप्शन एडब्ल्यूडी

12.50 लाख रुपये

डीज़ल 110पीएस आरएक्सज़ेड एएमटी

12.50 लाख रुपये

स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर

  • एबीएस के साथ ईबीडी

  • इंजन इमोबलाइज़र वॉर्निंग

  • ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक

  • इंपैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक

  • रैपिड डिसेलरेशन वॉर्निंग 


रेनो डस्टर आरएक्सई वेरिएंट: ज्यादा बजट नहीं तो ही खरीदें ये वेरिएंट 

 

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीज़ल (85पीएस)

कीमत

8 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हैडलैंप, ड्यूल-टोन फ्रंट बंपर, टेलगेट पर ब्लैक क्लेडिंग, एलईडी टेललैंप, फुल कवर के साथ 16 इंच स्टील व्हील, रूफ रेल और ब्लैक फिनिशिंग वाले साइड सिल, आउटसाइड रियरव्यू मिरर और डोर हैंडल

इंटीरियर: ड्यूल-टोन ग्रे कलर शेड के साथ ब्लैक फैब्रिक और ब्लैक डोर हैंडल

कंफर्ट फीचर: मैनुअल एसी के साथ हीटर, रिमोट की लैस एंट्री और सेंट्रल लॉकिंग, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, फ्रंट और रियर पावर विंडो, वन टच टर्न इंडिकेटर, रियर पार्सल ट्रे, पैसेंजर वेनिटी मिरर और रीडिंग लैंप

निष्कर्ष

डस्टर फेसलिफ्ट के इस वेरिएंट में ऑडियो सिस्टम के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर का अभाव है। यह वेरिएंट आप तब ही लेने की योजना बनाएं जब आपका बजट सीमित हो। इसमें आप ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर बाज़ार से खरीदकर भी फिट करवा सकते हैं। 

रेनो डस्टर आरएक्सएस: ज्यादा कीमत के साथ ज्यादा फीचर

 

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीज़ल (85पीएस)

1.5-लीटर डीज़ल (110पीएस)

कीमत

9.20 लाख रुपये

10 लाख रुपये

11.20 लाख रुपये

आरएक्सई वेरिएंट से कीमत में अंतर

1.20 लाख रुपये

70,000 रुपये

1.90 लाख रुपये(85पीएस डीज़ल से अधिक)

एक्सटीरियर: एलईडी डीआरएल, बॉडी कलर डोर हैंडल, टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी कलर ओआरवीएम

इंटीरियर: ब्राउन सीट फैब्रिक, ईको मोड और गियरशिफ्ट इंडिकेटर के साथ ब्लू बैकलिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

कंफर्ट फीचर: रियर रीडिंग लैंप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम,कूल्ड ग्लवबॉक्स, कपहोल्डर और रियर डिफॉगर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट

ऑडियो: एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, रेडियो, ब्लूटूथ,वॉइस रिक्गनिशन, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 7 इंच की टचस्क्रीन

निष्कर्ष

डस्टर फेसलिफ्ट 2019 के इस वेरिएंट में बेस वेरिएंट से थोड़े ज्यादा फीचर दिए गए हैं। बेस वेरिएंट के मुकाबले इसके 85 पीएस डीज़ल वर्जन की कीमत 70,000 रुपये ज्यादा है। जबकि 110पीएस वर्जन की कीमत 1.90 लाख रुपये ज्यादा है। हमारी नज़र में कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत कुछ ज्यादा ही रखी है। जो ग्राहक एडब्ल्यूडी फीचर से लैस डीज़ल वेरिएंट या सीवीटी गियरबॉक्स वाला पेट्रोल वेरिएंट खरीदने की इच्छा रखते हैं उन्हें अपना बजट बढ़ाना चाहिए। ऐसे में उन्हें इस वेरिएंट को छोड़कर हम अगले वेरिएंट के बारे में सलाह देंगे। 

2019 Renault Duster Gets Refreshed Styling & New Features, Prices Largely Unchanged

रेनो डस्टर आरएक्सएस (ओ): केवल एडब्ल्यूडी और पेट्रोल सीवीटी गियरबॉक्स की चाहत रखने वालों के लिए

 

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

1.5-लीटर डीज़ल (एडब्ल्यूडी)

कीमत

10 लाख रुपये

12.50 लाख रुपये

आरएक्सएस वेरिएंट से कीमत में अंतर

80,000 रुपये

1.30 लाख रुपये (110पीएस वर्जन से अधिक)

सेफ्टी: इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट

एक्सटीरियर: 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

कंफर्ट फीचर: गियरशिफ्ट इंडिकेटर केवल एडब्ल्यूडी वर्जन में 

निष्कर्ष

यदि आप डस्टर में एडब्ल्यूडी का फीचर चाहते हैं तो हम आपको ये वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। इस वेरिएंट में केवल बेसिक फीचर ही दिए गए हैं और इसकी कीमत भी पहले से 60 हज़ार रुपये कम हो गई है। मगर, पिछले वेरिएंट लाइनअप के अनुसार यह फीचर आरएक्सज़ेड वेरिएंट में दिया जाता था। अब ये नए वेरिएंट आरएक्सएस (ओ) में दिया गया है। 

पेट्रोल ऑटोमैटिक चाहने वालों को मैनुअल मॉडल से 80,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। यदि आप अपने बजट को थोड़ा और बढ़ा सकते हैं तो हम आपको सीवीटी गियरबॉक्स से लैस आरएक्सएस (ओ) वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। डीज़ल ऑटोमैटिक का विकल्प केवल टॉप वेरिएंट में ही उपलब्ध है। 

इस वेरिएंट में कीमत के हिसाब से कुछ फीचर का अभाव भी है जिनमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटो अप डाउन ड्राइवर विंडो जैसे फीचर शामिल हैं। ऑटोमैटिक वेरिएंट होने के बावजूद भी पेट्रोल सीवीटी मॉडल में क्रूज़ कंट्रोल और ड्राइवर आर्मरेस्ट का फीचर भी नहीं दिया गया है। ये फीचर केवल आरएक्सज़ेड वेरिएंट में ही दिए गए हैं। 

2019 Renault Duster Gets Refreshed Styling & New Features, Prices Largely Unchanged

रेनो डस्टर आरएक्सज़ेड: मिलेगा मॉर्डन एसयूवी जैसा अनुभव

 

1.5 लीटर डीज़ल (110पीएस)

कीमत

12.10 लाख रुपये 

आरएक्सएस वेरिएंट से कीमत में अंतर

1.30 लाख रुपये (एएमटी गियरबॉक्स से 40,000 रुपये ज्यादा)

एक्सटीरियर: फॉगलैंप, क्रोम एग्जॉस्ट पाइप फिनिशिंग, सेटिन फिनिश रूफरेल, साइड सिल और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम

सेफ्टी: स्पीड लिमिटर, गाइडलाइन एवं रियर वॉशर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा और वाइपर

इंटीरियर: ब्लू इंटीरियर फैब्रिक और क्रोम इंसाइड डोर हैंडल

कंफर्ट फीचर: ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट ड्राइवर आर्मरेस्ट, एंटी पिंच और ऑटो अप डाउन फंक्शन के साथ ड्राइवर साइड पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट और लंबर सपोर्ट वाली ड्राइवर सीट, ग्लव बॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, गियर शिफ्ट इंडिकेटर (केवल मैनुअल मॉडल में)

साउंड सिस्टम: आगे की तरफ दो ट्विटर

निष्कर्ष

डस्टर का ये टॉप वेरिएंट कीमत में आरएक्सएस वेरिएंट से थोड़ा महंगा है। मगर, यह वेरिएंट आपको एक मॉर्डन एसयूवी जैसा फील देगा। हालांकि, ये वेरिएंट केवल डीज़ल इंजन में ही उपलब्ध है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प आरएक्सज़ेड वेरिएंट में किफायती कीमत पर उपलब्ध है। यदि आप डस्टर का ज्यादा फीचर वाला डीज़ल मॉडल खरीदना चाहते हैं तो हम आपको ये वेरिएंट लेने की सलाह देंगे।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience