लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई मारूति बलेनो आरएस

संशोधित: फरवरी 21, 2017 05:20 pm | raunak | मारुति बलेनो 2015-2022

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी बलेनो आरएस की लॉन्चिंग में कुछ ही दिन बाकी हैं, इसे तीन मार्च को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च होने से पहले ही बलेनो आरएस का प्रोडक्शन मॉडल कैमरे में कैद हुआ है। बलेनो आरएस के साथ कंपनी परफॉर्मेंस या फिर हॉट हैचबैक सेगमेंट में कदम रखेगी, इसका मुकाबला फॉक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई और अबार्थ पुंटो से होगा।

तस्वीरों पर गौर करें तो पता चलता है कि बलेनो आरएस का फाइनल मॉडल अपने कॉन्सेप्ट मॉडल के काफी करीब है। बलेनो आरएस का कॉन्सेप्ट पिछले साल इंडियन ऑटो एक्सपो-2016 में दिखाया गया था और उस दौरान कंपनी ने भी यही कहा कि प्रोडक्शन कार कॉन्सेप्ट जैसी ही होगी।

बलेनो आरएस में कुछ नए बदलाव हुए हैं जो इसे स्टैंडर्ड बलेनो से ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। इस में बॉडी स्कर्टिंग के अलावा आगे और पीछे की तरफ नया बंपर दिया गया है। आगे की तरफ नई मैश ग्रिल भी दी गई है, हालांकि इस में इस्तेमाल हुई क्रोम फिनिशिंग मौजूदा मॉडल जैसी ही है।

बलेनो आरएस में मौजूदा मॉडल वाले अलॉय व्हील दिए गए है, ये एलीट आई20 और अबार्थ पुंटो के मुकाबले हल्के और कम आकर्षक लगते हैं। वैसे कंपनी चाहती तो इस में बलेनो के इंटरनेशनल मॉडल में इस्तेमाल होने वाले अलॉय व्हील भी दे सकती थी, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाने के साथ-साथ मुकाबले में भी और बेहतर बना देते। बलेनो आरएस सिर्फ टॉप वेरिएंट अल्फा में ही उपलब्ध होगी, इस में अल्फा वाले सभी फीचर मिलेंगे।

बलेनो आरएस के साथ ही मारूति देश में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की भी शुरूआत करने जा रही है। इस में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन मिलेगा, यह 100 पीएस की पावर और 150 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

यह भी पढें : मारूति बलेनो आरएस से जुड़ी पांच अहम और दिलचस्प बातें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience