Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 2023 तक होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 29, 2022 04:52 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

  • महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक 2023 के शुरुआत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
  • इस अपकमिंग कार का साइज़ एक्सयूवी300 से बड़ा होगा।
  • इसकी स्टाइल कॉन्सेप्ट वर्जन जैसी होगी जिसे ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था।
  • यह ईवी 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय करने में सक्षम होगी।
  • भारत में इसकी प्राइस 15 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से होगा।

महिंद्रा इन दिनों एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है। हाल ही में इस अपकमिंग कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे लग रहा है कि यह अपने प्रोडक्शन मॉडल के काफी करीब है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को पूरी तरह से कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बाद भी इससे जुड़ी कई अहम जानकारियां हमारे हाथ लगी है। एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक की फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है। फ्रंट पर इसमें एक्सयूवी300 की तरह ही इन्वर्टेड एलईडी डीआरएल्स और रेक्टांगुलर हेडलैंप्स दिए गए हैं, जबकि इसका बंपर थोड़ा अलग लगता है। इसकी रियर प्रोफाइल का लुक आकर्षक बंपर और मस्क्युलर बूट लिड के चलते एक्सयूवी300 के मुकाबले एकदम नया लगता है। एक्सयूवी300 की तुलना में इस एसयूवी कार में एकदम यूनीक डिज़ाइन थीम मिलेगी। इसकी फ्रंट/रियर प्रोफाइल और एक्सटीरियर लेआउट को देखकर संकेत मिलते हैं कि इसका लुक ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किए गए कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता जुलता होगा।

महिंद्रा ने कन्फर्म किया है कि एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक एक बड़ा मॉडल होगा। इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी जो एक्सयूवी300 से थोड़ी ज्यादा है। इसकी अतिरिक्त 200 मिलीमीटर की लंबाई नए डिज़ाइन के बूट लिड के चलते ज्यादा हो सकती है। हालांकि, इसके व्हीलबेस का साइज़ एक्सयूवी300 के बराबर हो सकता है और इसमें इंटीरियर स्पेस भी इसके जितनी ही मिल सकती है।

एक्सयूवी400 ईवी की मेकेनिकल डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि इसमें कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं और यह गाड़ी 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी मैक्स से रहेगा जिसकी एरआरएआई रेंज 437 किलोमीटर है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की बिक्री जनवरी 2023 में शुरू होगी। भारत में इस गाड़ी की शुरूआती प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और ईवी मैक्स से रहेगा। यह एमजी ज़ेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शन होगा। इसकी लॉन्चिंग से पहले महिंद्रा की 'बॉर्न ईवी' को शोकेस किया जाएगा जिनमें पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट (आईसीई इंजन के बिना) शामिल होंगे।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 3884 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

N
n bayapu reddy
Jul 29, 2022, 2:58:01 PM

15L is for base model ?

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत