किआ कार्निवल लिमोजिन की अब तक 400 से ज्यादा ग्राहकों को मिली डिलीवरी
किआ कार्निवल को 2023 में बंद कर दिया गया था और हाल ही में इसकी चौथे जनरेशन अवतार में फिर से वापसी हुई है
-
किआ कार्निवल लिमोजिन को 3350 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
-
वर्तमान में इस प्रीमियम एमपीवी कार पर 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है।
-
यह केवल एक वेरिएंट: लिमोजिन प्लस में उपलब्ध है।
-
किआ कार्निवल लिमोजिन की कीमत 63.9 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) है।
किआ कार्निवल को भारत अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसकी डिलीवरी 2 महीने पहले शुरू की थी और अब तक 400 से ज्यादा ग्राहकों को इस गाड़ी की डिलीवरी मिल चुकी है। इस प्रीमियम एमपीवी कार को लॉन्च से अब तक 3300 से ज्यादा बुकिंग मिल गई है और फिलहाल इस पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। किआ मोटर्स की इस प्रीमियम एमपीवी कार में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
यह भी पढ़ें: टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा
किआ कार्निवल लिमोजिन में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं मिलता है।
फीचर्स की बात करें तो कार्निवल कार में दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), और 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है। कार्निवल गाड़ी में 3-जोन ऑटो एसी, 12 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट भी दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए किया कार्निवल में 8 एयरबैग, 360 डग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
किआ कार्निवल एमपीवी कार केवल एक वेरिएंट में उपलध है और इसकी कीमत 63.9 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। इसे मारुति इनविक्टो से प्रीमियम और टोयोटा वेलफायर से सस्ती एमपीवी कार के तौर पर चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः किआ कार्निवल ऑन रोड प्राइस