15 लाख रुपये से कम बजट में लेना चाहते हैं डीजल ऑटोमेटिक एसयूवी तो ये हैं 3 बेस्ट ऑप्शन
भारत में जैसे-जैसे एमिशन नॉर्म्स कड़े होते जा रहे हैं, छोटे सेगमेंट की ज्यादातर कारों में से डीजल इंजन का ऑप्शन हटाया जा रहा है। यदि डीजल इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड कर भी दिया जाए तो इसमें लगने वाली इनपुट कॉस्ट के कारण डीजल इंजन से लैस छोटी कारें काफी महंगी हो जाएंगी।
अगर आप डीजल इंजन से लैस कोई नई कार की तलाश कर रहे हैं जिसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता हो तो ऐसे में आप 15 लाख रुपये से कम के बजट में यह तीन ऑप्शंस देख सकते हैं। यह तीनों ही टाटा, महिंद्रा और किआ की सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारें हैं। इस बजट में आपको कौनसे डीजल ऑटोमेटिक ऑप्शंस मिलते हैं, चलिए इस पर नज़र डालते हैं आगे:
महिंद्रा एक्सयूवी300
डीजल ऑटोमेटिक प्राइस : 12.31 लाख रुपये से 14.76 लाख रुपये
महिंद्रा एक्सयूवी300 इस लिस्ट का सबसे सस्ता और पावरफुल डीजल ऑटोमेटिक ऑप्शन है। महिंद्रा की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
एक्सयूवी300 कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकी ये टॉप 15 हैचबैक और एमपीवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
किआ सोनेट
डीजल ऑटोमेटिक प्राइस : 13.05 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये
किआ सोनेट एसयूवी में भी 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, हालांकि यह इंजन इसमें 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। यह इस लिस्ट की इकलौती डीजल कार है जिसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा किआ सोनेट डीजल कार के साथ 6-स्पीड आईएमटी गियरबॉक्स (मैनुअल गियरबॉक्स बिना क्लच पैडल के) की भी चॉइस मिलती है। यदि आपको आईएमटी सेटअप सही लगता है तो ऐसे में आप 15 लाख रुपये से कम के बजट में किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस जैसी कारों के डीजल वेरिएंट भी देख सकते हैं।
किआ सोनेट कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बता दें कि सोनेट फेसलिफ्ट को भारत में 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी अपने प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से ज्यादा महंगी हो सकती है।
टाटा नेक्सन
डीजल ऑटामेटिक प्राइसः 14.30 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये
टाटा ने नेक्सन सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में सितंबर में लॉन्च किया था। नए अपडेट के साथ नेक्सन एसयूवी सेगमेंट की सबसे फीचर लोडेड कार बन गई है। इस एसयूवी कार में भी 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एसयूवी जापान में हुई लॉन्च: डब्ल्यूआर-वी नाम से की गई पेश, जानिए भारतीय मॉडल से कितनी है अलग
नेक्सन डीजल में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, क्रूज़ कंट्रोल और 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा नेक्सन इस लिस्ट की इकलौती कार है जिसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।
आप ऊपर दिए गए तीन डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन में से किसे चुनना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
यदि आप अपना बजट 20 लाख रुपये तक बढ़ाते हैं तो ऐसे में आपको किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर जैसे बड़े डीजल ऑटोमेटिक एसयूवी के ऑप्शन भी मिल सकेंगे।
यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस