• English
  • Login / Register

निसान मैग्नाइट के बेस वेरिएंट विसिया पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2024 07:19 pm । भानुनिसान मैग्नाइट

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

निसान मैग्नाइट को हाल ही में मिडलाइफ अपडेट दिया गया है जिसके डिजाइन में कुछ बदलाव के साथ नया प्रीमियम केबिन दिया गया है। निसान ने नई मैग्नाइट को 6 वेरिएंट्स: विसिया,विसिया प्लस,एसेंटा,एन कनेक्टा,टेक्ना और टेक्ना प्लस में पेश किया गया है। आगे 7 तस्वीरों के जरिए निसान मैग्नाइट के बेस वेरिएंट विसिया पर डालिए एक नजर:

फ्रंट 

मैग्नाइट के बेस वेरिएंंट विसिया में टॉप वेरिएंट की तरह चौड़ी ग्रिल के साथ क्रोम सराउंडिंग दी गई है। एंट्री लेवल वेरिएंट होने के नाते इसमें फॉग लाइट्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हेलोजन हेडलाइट सेटअप दिया गया है जबकि टॉप वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है। इसमें बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट नहीं दी गई है। 

साइड

निसान र्मैग्नाइट के इस एंट्री लेवल वेरिएंट में रूफ रेल्स नहीं दी गई है। इसके ओआरवीएम्स को ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दी गई है जबकि डोर हैंडल्स को क्रोम फिनिशिंग दी गई है। इसमें साइड बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है जिससे इसे एक रग्ड लुक मिल रहा है। इसमें टर्न इंडिकेटर ओआरवीएम्स के बजाए फ्रंट फेंडर्स पर दिए गए हैं। इसके अलावा फेंडर पर 'मैग्नाइट'की बैजिंग भी दी गई है। 

मैग्नाइट के बेस वेरिएंट विसिया में 16 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं जिनके साथ कवर्स नहीं दिए गए हैं। 

रियर 

इस एंट्री लेवल वेरिएंट में हेलोजन टेललाइट्स और एक्सटेंडेड रूफ स्पॉयलर दिया गया है। बेस वेरिएंट में रियर डिफॉगर,रियर वाइपर और वॉशर और बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट जैसी चीजें नहीं दी गई है। 

इंटीरियर

इसके केबिन में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। हालांकि इसमें एसी वेंट्स और स्टीयरिंग व्हील पर कुछ सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। 

सुविधा के लिए इसकी सेकंड रो सीट पर कप होल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। 

फीचर्स की बात करें तो मैग्नाइट के बेस वेरिएंट में टचस्क्रीन नहीं दी गई है। मगर इसमें ऑल 4 पावर विंडोज,मैनुअल एसी और पीएम 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इस वेरिएंट में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन डीटेल्स

मैग्नाइट के बेस वेरिएंट में केवल 1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। 

वेरिएंट

निसान मैग्नाइट विजन

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

72 पी.एस

टॉर्क

96 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है। 

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

100 पी.एस

टॉर्क

160 एनएम (एमटी), 152 एनएम (सीवीटी)

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

मैग्नाइट के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 6.49 लाख रुपये के बीच है। इस​की ओवरऑल कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये  (इंट्रोडक्टी एक्स शोरूम) के बीच है। नई मैग्नाइट कार का मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है। इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience