Login or Register for best CarDekho experience
Login

निसान मैग्नाइट की बुकिंग हुई शुरू, इसी महीने हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 12, 2020 06:57 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • मैग्नाइट एसयूवी को पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में पेश किया जाएगा।
  • इसे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
  • इस एसयूवी कार में 360 डिग्री कैमरा, एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी व वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • मैग्नाइट कार की कीमत 5.50 लाख से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

निसान मैग्नाइट के वेरिएंट, फीचर्स और इंजन की जानकारी कंपनी पहले ही जारी कर चुकी है। अब जिस चीज का इंतजार है वो है इस कार की प्राइस। जानकारी मिली है कि निसान मैग्नाइट (nissan magnite) को 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। कार के प्रति लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए कुछ निसान डीलरशिप ने तो इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दी है, जहां से ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

निसान मैग्नाइट को पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में पेश किया जाएगा। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, ऑटो एसी, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी इस कार के साथ टेक पैक एसेसरीज किट का ऑप्शन भी देगी, जिसमें वायरलैस चार्जिंग पैड, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, पडल लाइट और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे, हालांकि यह एसेसरीज पैकेज एक्सवी वेरिएंट से मिलेगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस 5-सीटर कार में ड्यूल एयरबैग, हिल असिस्ट और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए जानिए निसान मैग्नाइट के कौनसे वेरिएंट में क्या मिलेगा खास?

निसान मैग्नाइट को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। यहां देखिए इस कार के किस वेरिएंट में कौनसा इंजन ऑप्शन मिलेगाः-

इंजन

वेरिएंट

1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (5-स्पीड एमटी के साथ)

एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (5-स्पीड एमटी के साथ)

एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम (ओ)

1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ)

एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम (ओ)

यह फोर व्हील गाड़ी केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। इसका 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। यही इंजन रेनो ट्राइबर में भी दिया गया है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। वहीं इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। टर्बो इंजन के पावर आउटपुट की अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह इंजन 100 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

हाल ही में निसान मैग्नाइट की प्राइस लिस्ट से जुड़े कुछ दस्तावेज भी लीक हुए हैं, जिनके अनुसान इस कार की कीमत कुछ इस प्रकार हो सकती हैः-

वेरिएंट

प्राइस

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सई

5.50 लाख रुपये

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सएल

6.25 लाख रुपये

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी

6.75 लाख रुपये

1.0-लीटर पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम

7.65 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल

7.25 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी

7.75 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम

8.65 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सएल सीवीटी

8.15 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी सीवीटी

8.65 लाख रुपये

1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल एक्सवी प्रीमियम सीवीटी

9.55 लाख रुपये

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में निसान मैग्नाइट का कंपेरिजन किया सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4320 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

P
paul
Nov 16, 2020, 5:13:58 PM

When will be available in kalkata

और देखें on निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट

पेट्रोल19.35 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत