• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट में टाटा पंच के मुकाबले मिलता है इन 5 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024 03:25 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

इन दोनों का सीधे तौर पर एक-दूसरे से कंपेरिजन नहीं है, लेकिन टाटा पंच और निसान मैग्नाइट की प्राइस और फीचर लिस्ट मिलती-जुलती है

Nissan Magnite Facelift Offers These 5 Features Over The Tata Punch

हाल ही में निसान मैग्नाइट का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसे अपडेट डिजाइन और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है। हाल ही में टाटा पंच कार की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया गया है, जिसमें बड़ी टचस्क्रीन व वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन दोनों कार का सीधा मुकाबला एक-दूसरे से नहीं है, लेकिन इनकी प्राइस और फीचर लिस्ट मिलती-जुलती है। यहां हम बात करेंगे निसान मैग्नाइट के उन पांच फीचर की जो इसे टाटा पंच से आगे रखते हैं:

फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Nissan Magnite facelift gets a 7-inch digital driver's display

निसान मैग्नाइट में शुरुआत से 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई थी। फेसलिफ्ट अपडेट के साथ अब स्क्रीन के ग्राफिक्स को अपडेट किया गया है। लेकिन यह फीचर इसमें असेंटा प्लस वेरिएंट से मिलता है। वहीं टाटा पंच की बात करें तो इसमें बेस वेरिएंट से सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

6 एयरबैग

Nissan Magnite facelift gets six airbags as standard

फेसलिफ्ट अपडेट के साथ मैग्नाइट में पैसेंजर सेफ्टी को बेहतर किया गया है और इसके लिए इसमें अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टाटा पंच की बात करें तो इसे भी हाल ही में अपडेट किया गया था लेकिन इसमें अभी भी सभी वेरिएंट्स में दो एयरबैग मिलते हैं।

360 डिग्री कैमरा

Nissan Magnite facelift 360-degree camera

निसान मैग्नाइट के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन में 360 डिग्री कैमरा दिया गया था जिसे इसके फेसलिफ्ट मॉडल में भी बरकरार रखा गया है। हालांकि यह फीचर टेक्ना वेरिएंट से मिलता है। वहीं पंच कार में केवल रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान मैग्नाइट vs रेनो काइगर: कौनसी एसयूवी कार खरीदें?

रिमोट इंजन स्टार्ट

2024 मैग्नाइट को की-फोब के जरिए बिना चाबी लगाए स्टार्ट किया जा सकता है। इसके अलावा चाबी कार के पास रहने पर मैग्नाइट अपने आप लॉक/अनलॉक भी होती है। ये सभी फीचर पंच कार में नहीं मिलते हैं।

एम्बिएंट लाइटिंग

Nissan Magnite facelift gets a four colour ambient lighting

2024 निसान मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में नई 4-कलर एम्बिएंट शामिल है जो पंच में नहीं मिलती है। हालांकि मैग्नाइट में एम्बिएंट लाइटिंग केवल टॉप मॉडल टेक्ना प्लस में दी गई है।

बोनस - एलईडी हेडलाइट

Nissan Magnite facelift LED headlights

2024 मैग्नाइट कार में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट दी गई है जो इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल में भी मिलती थी, हालांकि यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट्स में दिया गया है। टाटा पंच की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर बेस्ड हेलोजन हेडलाइट सेटअप दिया गया है।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है।

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी कार की प्राइस 6.13 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर और सिट्रोएन सी3 से है। हालांकि इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से भी है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience