• English
  • Login / Register

2024 निसान मैग्नाइट की डिलीवरी हुई शुरू

प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024 12:44 pm । सोनूनिसान मैग्नाइट

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

2024 निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है, और यह 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है

Nissan Magnite facelift

हाल ही में 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया है। यह 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। अब कंपनी ने ग्राहकों को इस नई एसयूवी कार की डिलीवरी देनी शुरू कर दी है। अगर आप भी नई मैग्नाइट को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इस कार की खूबियां:

2024 निसान मैग्नाइट एक्सटीरियर

Nissan Magnite facelift front

निसान ने मैग्नाइट को लॉन्च के करीब 4 साल बाद पहला अपडेट दिया है, हालांकि इसके डिजाइन और फीचर में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं। नए अपडेट के तौर पर इसमें पहले जैसे पेटर्न के साथ बड़ी ग्रिल और इसके चारों ओर क्रोम हाइलाइट्स, नया फ्रंट बंपर, और एलईडी टेल लाइट में नए इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट फॉग लैंप्स की जगह को बदला गया है, वहीं साइड में नए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।

2024 निसान मैग्नाइट केबिन और फीचर

Nissan Magnite facelift cabin

मैग्नाइट न्यू मॉडल के केबिन में भी मामूली बदलाव हुए हैं। इसमें नई ब्लैक और ऑरेंज थीम के साथ डैशबोर्ड, डोर पेड और सेंटर कंसोल के चारों ओर लेदरेट पेडिंग दी गई है। इसका डैशबोर्ड लेआउट, एसी वेंट्स के डिजाइन, और स्टीयरिंग व्हील प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है।

Nissan Magnite facelift 8-inch touchscreen

निसान ने फेसलिफ्ट मैग्नाइट की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

निसान मैग्नाइट इंजन और गियरबॉक्स

2024 निसान मैग्नाइट में पहले वाले इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम तक

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, सीवीटी

माइलेज

घोषणा होनी बाकी

20 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.4 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

निसान मैग्नाइट प्राइस और कंपेरिजन

Nissan Magnite facelift rear

2024 निसान मैग्नाइट की कीमत 5.99 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर से भी है।

यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान मैग्नाइट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience