निसान मैग्नाइट ने 1.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार
प्रकाशित: सितंबर 03, 2024 01:27 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 882 Views
- Write a कमेंट
मैग्नाइट की 1.5 लाख सेल्स में घरेलु बिक्री और विदेशों में एक्सपोर्ट दोनों शामिल है
-
भारत में निसान मैग्नाइट 2020 में लॉन्च हुई थी और यह रिकॉर्ड बनाने में इसे करीब पांच साल लगे हैं।
-
मैग्नाइट की अगस्त 2024 में 10,624 यूनिट डिस्पैच की गई।
-
यह दो पेट्रोल इंजन: 72 पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 100 पीएस टर्बो-पेट्रोल में उपलब्ध है।
-
मैग्नाइट कार की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
निसान मैग्नाइट को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से यह सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। लॉन्च के करीब पांच साल बाद मैग्नाइट ने 1.5 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इस कार की सबसे बड़ी खूबी इसकी कम प्राइस है। निसान एक्स-ट्रेल के लॉन्च होने से पहले मैग्नाइट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध निसान की एकमात्र कार थी।
अगस्त 2024 में मैग्नाइट की सबसे ज्यादा 10,624 यूनिट डिस्पैच की गई है, जिनमें से 8361 यूनिट विदेश में एक्सपोर्ट की गई जबकि 2263 यूनिट भारतीय ग्राहकों ने खरीदी। निसान के अनुसार कंपनी का मंथली एक्सपोर्ट बिजनेस में 336 प्रतिशत की ग्रोथ आई है, जबकि घरेलु डिमांड में पिछले महीने 12.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
इस पर टिप्पणी करते हुए निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा कि ‘‘अगस्त महीना ओवरऑल इंडस्ट्री में गिरावट के बावजूद हमारे लिए काफी अच्छा रहा। निसान मोटर इंडिया टीम के साथ हमारे डीलर पार्टनर ने कंपनी और ग्राहकों के लिए बेहतर परिणाम दिए।’’
यह भी पढ़ें: 2024 निसान एक्स-ट्रेल: ग्लोबल वर्जन की तुलना में इंडियन मॉडल में इन 7 फीचर की है कमी
निसान मैग्नाइट: इंजन और ट्रांसमिशन
निसान मैग्नाइट भारत की एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है और इसे रेनो काइगर वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। ये दो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
72 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
96 एनएम |
160 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, सीवीटी |
निसान मैग्नाइट: फीचर और सेफ्टी
मैग्नाइट कार में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। टेक पैक के साथ इसमें वायरलेस फोन चार्जर, और एयर प्यूरीफार भी दिया गया है, मैग्नाइट गेजा स्पेशल एडिशन में बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन और प्रीमियम जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट: प्राइस और कंपेरिजन
निसान मैग्नाइट की कीमत 6 लाख रुपये से 11.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला रेनो काइगर, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।
यह भी देखें: निसान मैग्नाइट ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful