2024 निसान एक्स-ट्रेल: ग्लोबल वर्जन की तुलना में इंडियन मॉडल में इन 7 फीचर की है कमी
प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 06:40 pm । सोनू । निसान एक्स-ट्रेल
- 543 Views
- Write a कमेंट
एक्स ट्रेल के भारतीय वर्जन में 12.3-इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड फ्रंट जैसे कई फीचर की कमी है जो इसके ग्लोबल वर्जन में उपलब्ध है
निसान एक्स ट्रेल की भारत में एक दशक बाद फिर से वापसी हो गई है। यहां पर इसका चौथा जनरेशन अवतार उतारा गया है जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। भारत में इसमें सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाले कई प्रीमियम फीचर की कमी है। यहां देखिए ग्लोबल मॉडल के मुकाबले भारतीय एक्स ट्रेल में कौनसे फीचर की है कमीः
12.3-इंच टचस्क्रीन
एक्स ट्रेल ग्लोबल मॉडल में 12.3-इंच टचस्क्रीन दी गई है लेकिन भारतीय मॉडल में केवल 8-इंच यूनिट मिलती है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को छोड़कर अधिकांश कनेक्टिविटी फीचर का अभाव है। हालांकि दोनों मॉडल्स में एक समान 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।
हेड्स-अप डिस्प्ले
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बिकने वाली एक्स ट्रेल में कलर हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है, जिसमें स्पीड और नेविगेशन जैसी जाकनारी दिखाई देती है। हालांकि भारतीय वर्जन में यह फीचर नहीं दिया गया है।
एडीएएस
ग्लोबल मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं भारतीय वर्जन में एडीएएस फीचर नहीं दिए गए हैं।
ई-पावर इंजन और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन
ग्लोबल मॉडल में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
निसान एक्स ट्रेल |
||
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
ई-पावर (हाइब्रिड) |
|
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
163 पीएस |
204 पीएस |
213 पीएस |
टॉर्क |
300 एनएम |
300 एनएम |
525 एनएम |
0-100 किलामीटर प्रति घंटे |
9.6 सेकंड |
8 सेकंड |
7 सेकंड |
भारतीय मॉडल में केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 निसान एक्स-ट्रेल में मिलते हैं ये फीचर्स, देखिए पूरी लिस्ट
10-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
भारत में लॉन्च हुई एक्स ट्रेल में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय वर्जन में ज्यादा प्रीमियम 10-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है।
लेदर सीट अपहोल्स्ट्री
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध निसान एक्स ट्रेल में सीटों पर ज्यादा प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो केबिन को लग्जरी फील देती है। हालांकि भारतीय वर्जन में सीटों पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, और केवल स्टीयरिंग व्हील पर लेदर फिनिश दी गई है।
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध निसान एक्स ट्रेल एसयूवी में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है। वहीं भारतीय वर्जन में केवल मैनुअल एडजस्टेबल सीटें दी गई है और इनमें वेंटिलेशन फंक्शन नहीं दिया गया है।
आप इनमें से कौनसी खूबियां भारत में लॉन्च हुई निसान एक्स ट्रेल में देखना चाह रहे थे? हमें कमेंट में बताइए।
यह भी देखेंः निसान एक्स ट्रेल ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful