• English
  • Login / Register

2024 निसान एक्स-ट्रेल: ग्लोबल वर्जन की तुलना में इंडियन मॉडल में इन 7 फीचर की है कमी

प्रकाशित: अगस्त 05, 2024 06:40 pm । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 543 Views
  • Write a कमेंट

एक्स ट्रेल के भारतीय वर्जन में 12.3-इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड फ्रंट जैसे कई फीचर की कमी है जो इसके ग्लोबल वर्जन में उपलब्ध है

Things the India-spec Nissan X-Trail misses out on

निसान एक्स ट्रेल की भारत में एक दशक बाद फिर से वापसी हो गई है। यहां पर इसका चौथा जनरेशन अवतार उतारा गया है जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। भारत में इसमें सभी बेसिक फीचर दिए गए हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाले कई प्रीमियम फीचर की कमी है। यहां देखिए ग्लोबल मॉडल के मुकाबले भारतीय एक्स ट्रेल में कौनसे फीचर की है कमीः

12.3-इंच टचस्क्रीन

The global-spec Nissan X-Trail gets a 12.3-inch touchscreen

एक्स ट्रेल ग्लोबल मॉडल में 12.3-इंच टचस्क्रीन दी गई है लेकिन भारतीय मॉडल में केवल 8-इंच यूनिट मिलती है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को छोड़कर अधिकांश कनेक्टिविटी फीचर का अभाव है। हालांकि दोनों मॉडल्स में एक समान 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

हेड्स-अप डिस्प्ले

2024 Nissan X-Trail does not get a heads-up display in India

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बिकने वाली एक्स ट्रेल में कलर हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है, जिसमें स्पीड और नेविगेशन जैसी जाकनारी दिखाई देती है। हालांकि भारतीय वर्जन में यह फीचर नहीं दिया गया है।

एडीएएस

ग्लोबल मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं भारतीय वर्जन में एडीएएस फीचर नहीं दिए गए हैं।

ई-पावर इंजन और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन

Global-spec Nissan X-Trail gets two more engine options than the India-spec model

ग्लोबल मॉडल में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

निसान एक्स ट्रेल

इंजन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

ई-पावर (हाइब्रिड)

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

163 पीएस

204 पीएस

213 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

300 एनएम

525 एनएम

0-100 किलामीटर प्रति घंटे

9.6 सेकंड

8 सेकंड

7 सेकंड

भारतीय मॉडल में केवल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप के साथ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2024 निसान एक्स-ट्रेल में मिलते हैं ये फीचर्स, देखिए पूरी लिस्ट

10-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

भारत में लॉन्च हुई एक्स ट्रेल में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय वर्जन में ज्यादा प्रीमियम 10-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है।

लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

Global-spec Nissan X-Trail gets leather seats

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध निसान एक्स ट्रेल में सीटों पर ज्यादा प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है जो केबिन को लग्जरी फील देती है। हालांकि भारतीय वर्जन में सीटों पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री, और केवल स्टीयरिंग व्हील पर लेदर फिनिश दी गई है।

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध निसान एक्स ट्रेल एसयूवी में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है। वहीं भारतीय वर्जन में केवल मैनुअल एडजस्टेबल सीटें दी गई है और इनमें वेंटिलेशन फंक्शन नहीं दिया गया है।

आप इनमें से कौनसी खूबियां भारत में लॉन्च हुई निसान एक्स ट्रेल में देखना चाह रहे थे? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखेंः निसान एक्स ट्रेल ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience