निसान ने अपनी किक्स एसयूवी को भारत में किया बंद
प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 07:03 pm । भानु
- Write a कमेंट
2019 में भारत में लॉन्च हुई निसान किक्स को अब कंपनी ने बंद कर दिया है। इसे यहां सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा के मुकाबले में उतारा गया था। किक्स के बंद होने के बाद अब निसान के कार लाइनअप में केवल मैग्नाइट एसयूवी ही रह गई है।
कंपनी ने बताया ये कारण
निसान का कहना है कि किक्स अब एक काफी आउटडेटेड कार हो चली है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि किक्स के मौजूदा ओनर्स को इसके पार्ट्स और आफ्टर सेल्स सर्विस मिलती रहेगी।
निसान किक्स के बंद होने का दूसरा कारण बीएस6 फेज 2 या रियल ड्राइविग एमिशन आरडीई नॉर्म्स भी है। यदि इन एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप किक्स के पावरट्रेंस को अपग्रेड किया जाता तो कंपनी के लिए ये काफी महंगा साबित होता।
यह भी पढ़ेंः निसान का अभी भारत में हाइब्रिड पावरट्रेन तैयार करने का नहीं है कोई प्लान
क्या कुछ खास मिला करता था किक्स में?
लॉन्च के समय किक्स में दो तरह के इंजनः 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और 110 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई थी। लॉन्च के समय इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन नहीं दिया गया था।
2020 की शुरूआत में लागू हुए बीएस6 नॉर्म्स के दौरान निसान ने इसके 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन को अपडेट किया था और साथ ही कंपनी ने इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन देना भी बंद कर दिया था। इसके बजाए फिर इस एसयूवी में मर्सिडीज के साथ तैयार किए गए 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस देनी शुरू की गई, जिससे ये अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन गई। ये टर्बो पेट्रोल इंजन 156 पीएस की पावर और 254 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था, जिसके साथ 7-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः रेनो-निसान भारत लाएंगी छह नए मॉडल्स, चार एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक कारें हैं इनमें शामिल
अपने शुरूआती दौर में निसान किक्स काफी फीचर लोडेड कार मानी जाती थी, मगर इसे हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और यहां तक कि मारुति एस क्रॉस जितने सेल्स फिगर नहीं मिला करते थे। इसके इंडियन वर्जन को अभी ढंग से फेसलिफ्ट अपडेट भी नहीं दिया गया, जबकि थाईलैंड में इसे कॉस्मैटिक अपडेट देने के साथ उसमें हाइब्रिड असिस्टेंस भी दी गई।
बंद होने से पहले तक निसान किक्स कार की कीमत 9.50 लाख रुपये से लेकर 14.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर जैसी कारों से था।