टेस्टिंग के दौरान दिखी नई जनरेशन की फोर्स गुरखा, कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स और दमदार फीचर्स के साथ नज़र

प्रकाशित: मई 25, 2021 03:48 pm । स्तुतिफोर्स गुरखा

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

  • नई जनरेशन की गुरखा में नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल्स व नए बंपर दिए जाएंगे। 
  • यह गाड़ी पहले की तरह ही 3-डोर और 5-डोर कॉन्फ़िगरेशन में आ सकती है। 
  • इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।  
  • इसका 2.6-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस) अब बीएस6 नॉर्म्स से लैस है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।   

नई जनरेशन की फ़ोर्स गुरखा को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी भारत में आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च होगी। तस्वीरों से कन्फर्म हुआ है कि इसके एक्सटीरियर की स्टाइलिंग मर्सिडीज़-बेंज जी क्लास से मिलती जुलती होगी।  

इसमें नए डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी हेडलैंप्स और एलईडी डीआरएल्स और नए टेललैंप्स दिए जाएंगे। इसकी रियर प्रोफाइल भी एकदम नई होगी। इसकी साइड प्रोफाइल पर कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, इसमें अब भी बॉडी क्लैडिंग मिलती है। यह गाड़ी अब भी बॉक्सी स्टेंस के साथ ही आती है। 

टेस्टिंग के दौरान दिखी फ़ोर्स गुरखा एसयूवी में स्टील व्हील्स लगे हुए थे। अनुमान है की यह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि यह एसयूवी कार अब भी 3-डोर और 5-डोर कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकती है।   

इस नई 5-सीटर एसयूवी के केबिन में कई सारे बदलाव हुए हैं। इसके इंटीरियर पर अब ऑल-ब्लैक थीम के साथ नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें फ्रंट पावर विन्डोज़, मैनुअल एसी, सेकंड रो पर कैप्टेन सीटें, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। 

नई जनरेशन की इस एसयूवी कार में 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। अनुमान है कि कंपनी इसमें ज्यादा पावरफुल 2.2-लीटर डीजल इंजन (140 पीएस) भी बाद में शामिल कर सकती है। गुरखा में लो-रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल (फ्रंट व रियर) लॉकिंग डिफ्रेंशियल के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन मिलनी जारी रहेगी। 

2020 Mahindra Thar-Rival New-gen Force Gurkha To Launch By Diwali

भारत में बीएस4 गुरखा की प्राइस 9.99 लाख रुपए से 13.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। इसके बीएस6 मॉडल की प्राइस  इससे ज्यादा रखी जा सकती है। लेकिन, इसकी प्राइस महिंद्रा थार से कम हो सकती है। वर्तमान में महिंद्रा थार की प्राइस 12.11 लाख रुपए से 14.16 लाख रुपए के बीच है। महिंद्रा की इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और कई सारे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।  

यह भी पढ़ें : अब ब्लू कलर में नहीं मिलेगी टाटा नेक्सन,कंपनी ने हटाया ऑप्शन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फोर्स गुरखा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience