Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई मारुति सेलेरियो भारत में हुई लॉन्च, कीमत 5 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: नवंबर 10, 2021 02:02 pm । स्तुतिमारुति सेलेरियो

  • यह चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है।
  • नई सेलेरियो पुराने मॉडल से 55 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पैसिव कीलैस एंट्री, इंजन पुश बटन स्टार्ट स्टॉप और हिल होल्ड असिस्ट शामिल है।
  • इसमें नया 1.0-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (67 पीएस/89 एनएम) सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर के साथ दिया गया है।
  • 2021 मारुति सेलेरियो में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

मारुति ने सेकंड जनरेशन की सेलेरियो कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 5 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस गाड़ी की बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस गाड़ी को सबसे पहले 2014 में लॉन्च किया गया था और अब इस हैचबैक कार को सात साल बाद पहला जनरेशन अपडेट मिला है।

वेरिएंट

मैनुअल

एएमटी

एलएक्सआई

5 लाख रुपये

-

वीएक्सआई

5.63 लाख रुपये

6.13 लाख रुपये

जेडएक्सआई

5.94 लाख रुपये

6.44 लाख रुपये

जेडएक्सआई+

6.44 लाख रुपये

6.94 लाख रुपये

नई मारुति सेलेरियो के एक्सटीरियर पर पुरानी स्क्वायर डिज़ाइन के मुकाबले अब ज्यादा कर्वी डिज़ाइन मिलती है जिसके चलते यह पुराने मॉडल से ज्यादा क्लासी नज़र आती है। सेलेरियो एक प्रीमियम कार है जो वैगन आर से ज्यादा आकर्षक लगती है। वैगन आर बॉक्सी लुक के साथ आती है।

साइज

नई सेलेरियो

पुरानी सेलेरियो

अंतर

लंबाई

3695 मिलीमीटर

3695 मिलीमीटर

-

चौड़ाई

1655 मिलीमीटर

1600 मिलीमीटर

55 मिलीमीटर

ऊंचाई

1555 मिलीमीटर

1560 मिलीमीटर

(5 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2435 मिलीमीटर

2425 मिलीमीटर

10 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लियरेंस

170 मिलीमीटर

165 मिलीमीटर

5 मिलीमीटर

बूट स्पेस

313 लीटर

235 लीटर

78 लीटर

फ्यूल टैंक कैपेसिटी

32 लीटर

35 लीटर

(3 लीटर )

मारुति की इस हैचबैक कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। इस कार में रियर पार्किंग कैमरा का अभाव है जिसे टॉप वेरिएंट में दिया जा सकता है।

2021 मारुति सेलेरियो में नया 1.0-लीटर ड्यूलजेट 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है। पावर ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सेलेरियो भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार है। एआरएआई के अनुसार यह कार 26.68 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, वैगन आर में भी पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83 पीएस) दिया गया है जो सेलेरियो में नहीं मिलता है।

नई मारुति सेलेरियो कार छह कलर ऑप्शंस सिल्वर, व्हाइट, ब्राउन, ग्रे, रेड और ब्लू में उपलब्ध है।

सेगमेंट में इस गाड़ी का मुकाबला टाटा टियागो, डैटसन गो, मारुति वैगन आर और हुंडई सैंट्रो से है।

यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 805 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति सेलेरियो पर अपना कमेंट लिखें

r
rajkishoredas
Nov 11, 2021, 10:11:02 PM

o k i ma to see the pick up position of the vehicle. All other features are also ok.

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत