जीप मेरिडियन एसयूवी से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च
-
अपकमिंग जीप मेरिडियन 7-सीटर का प्रोडक्शन मई में शुरू होगा।
-
इस गाड़ी से अंतरराष्ट्रीय बाजार (ब्राज़ील) में जीप कमांडर के रूप में पर्दा उठा था।
-
मेरिडियन एसयूवी तीन डीजल पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ आएगी और इसमें 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव की चॉइस मिलेगी।
-
यह एक फीचर लोडेड कार होगी और इसमें कंपास जैसा डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा।
-
भारत में मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडिएक और एमजी ग्लोस्टर से होगा।
जीप इंडिया ने अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी कार मेरिडियन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है लेकिन इतना जरूर पता चला है कि इस कार का प्रोडक्शन मई मे शुरू होगा।
मेरिडियन एसयूवी को कंपनी के रंजनगांव प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इस गाड़ी के 80 परसेंट कंपोनेंट्स यहीं बने होंगे। भारत में यह कार मेरिडियन नाम से आएगी जबकि इसे लेटिन अमेरिका में 'जीप कमांडर' के नाम से पेश किया गया है। इसकी स्टाइलिंग जीप के दूसरे मॉडल्स कंपास और ग्रैंड चेरोकी जैसी ही लगती है।
कंपनी ने इस थ्री-रो एसयूवी के भारतीय वर्जन की ज्यादा कोई डिटेल्स साझा नहीं की है, लेकिन यह जरूर बताया है कि इसमें पेट्रोल और डीजल ऑप्शन समेत तीन पावरट्रेन की चॉइस मिलेगी। चर्चाएं हैं कि मेरिडियन कार सेगमेंट की सबसे अच्छा एसेलेरेशन देने वाली कार होगी, ऐसे में इसमें दिया गया इंजन भी बेहद अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो सकता है। अनुमान है कि इसमें कंपास वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन (मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ) और रैंगलर वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ) दिया जा सकता है। कंपनी ने इस बात की जानकारी भी दी है कि यह सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें इंडिपेंडेंट फ्रंट और रियर सस्पेंशन्स मिलेंगे जिससे इसकी ऑन रोड और ऑफ-रोड ड्राइविंग बेहतर होगी।
मेरिडियन एक 7-सीटर कार होगी जिसको कंपनी 6-सीटर लेआउट में भी उतार सकती है। चूंकि यह कंपनी की प्रीमियम कार है, ऐसे में यह फीचर लोडेड भी होगी। मेरिडियन में एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम), 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इस गाड़ी में डीजल इंजन के साथ 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन दी जाएंगी। मेरिडियन में कंपनी की जानी मानी ऑफ-रोडिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है।
अनुमान है कि भारत में ही तैयार होने वाली जीप मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।
यह भी पढ़ें : स्कोडा स्लाविया की टेस्ट ड्राइव हुई शुरू, 28 फरवरी को होगी लॉन्च