• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

प्रकाशित: मार्च 14, 2024 01:35 pm । सोनूटाटा नेक्सन

  • 352 Views
  • Write a कमेंट

नेक्सन डार्क एडिशन केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 11.45 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है

Tata Nexon Dark

भारत में फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था और उस दौरान कंपनी ने इसका डार्क एडिशन मॉडल नहीं उतारा था। अब मार्च 2024 में टाटा ने नई नेक्सन कार का ये स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है, लेकिन यह केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स क्रिएटिव और फियरलेस में उपलब्ध है, जिसकी कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 35,000 रुपये तक ज्यादा है। अब यह डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है, वास्तव में ये कैसी दिखती है और इसमें क्या कुछ मिलता है खास, ये हम जानेंगे यहांः

आगे का डिजाइन

Tata Nexon Dark front

टाटा ने इसमें बंपर पर सिल्वर फिनिश की जगह पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया है। यही अपडेट टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन में भी देखा जा सकता है। इसमें टाटा लोगो पर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। इन बदलावों के अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और फॉग लैंप्स सेटअप दिया गया है।

साइड प्रोफाइल

Tata Nexon Dark side
Tata Nexon Dark 16-inch alloy wheel

नेक्सन डार्क में ऑल-ब्लैक रूफ रेल्स, ओआरवीएम हाउसिंग, और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेंडर पर ‘डार्क’ बैजिंग, और राइडिंग के लिए नए 16-इंच 5-स्पॉक ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

पीछे का डिजाइन

Tata Nexon Dark rear

नेक्सन डार्क एडिशन में पीछे की तरफ ‘नेक्सन’ बैजिंग दी गई है जबकि इसके ब्लैक बंपर पर नई स्किड प्लेट (ये भी ब्लैक कलर में) दी गई है। इन बदलावों के अलावा इसमें रेगुलर मॉडल जैसी ही एलईडी कनेक्टेड टेललाइटें दी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन डार्क एडिशन vs हुंडई वेन्यू नाइट एडिशन : एक्सटीरियर, इंटीरियर व फीचर कंपेरिजन

केबिन

Tata Nexon Dark leatherette seat upholstery

नेक्सन डार्क एडिशन के केबिन में नेक्सन ईवी डार्क की तरह ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा फ्रंट हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ बैजिंग, और अपहोल्स्ट्री पर ब्लू असेंट के साथ ट्राय-एरो पेटर्न दिया गया है।

Tata Nexon Dark cabin

नेक्सन डार्क में रेगुलर एसयूवी वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), वायरलेस फोन चार्जिंग, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

नेक्सन डार्क एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है। हालांकि डार्क एडिशन वेरिएंट्स में पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है।

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

260 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

*डीसीटी- ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

नेक्सन डार्क वेरिएंट्स और प्राइस

टाटा नेक्सन डार्क इन वेरिएंट्स में उपलब्ध हैः

पेट्रोल

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

डार्क एडिशन प्राइस

अंतर

मैनुअल

क्रिएटिव

11.10 लाख रुपये

11.45 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस

11.80 लाख रुपये

12.15 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एस

12.30 लाख रुपये

12.65 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस

12.60 लाख रुपये

12.95 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस प्लस एस

13.60 लाख रुपये

13.80 लाख रुपये

+ 20,000 रुपये

ऑटोमेटिक

क्रिएटिव एएमटी

11.80 लाख रुपये

12.15 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव डीसीए

12.30 लाख रुपये

12.65 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एएमटी

12.50 लाख रुपये

12.85 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस डीसीए

13 लाख रुपये

13.35 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एस एएमटी

13 लाख रुपये

13.35 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एस डीसीए

13.60 लाख रुपये

13.85 लाख रुपये

+ 25,000 रुपये

फियरलेस डीसीए

13.80 लाख रुपये

14.15 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस प्लस एस डीसीए

14.80 लाख रुपये

15 लाख रुपये

+ 20,000 रुपये

डीजल

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

डार्क एडिशन प्राइस

अंतर

मैनुअल

क्रिएटिव

12.50 लाख रुपये

12.85 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस

13.20 लाख रुपये

13.55 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एस

13.70 लाख रुपये

14.05 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस

14 लाख रुपये

14.35 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस प्लस एस

15 लाख रुपये

15.20 लाख रुपये

+ 20,000 रुपये

ऑटोमेटिक

क्रिएटिव एएमटी

13.10 लाख रुपये

13.45 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एएमटी

13.90 लाख रुपये

14.25 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

क्रिएटिव प्लस एस एएमटी

14.40 लाख रुपये

14.75 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस

14.70 लाख रुपये

15.05 लाख रुपये

+ 35,000 रुपये

फियरलेस प्लस एस एएमटी

15.60 लाख रुपये

15.80 लाख रुपये

+ 20,000 रुपये

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की कीमत 11.45 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। फियरलेस प्लस एस डार्क एडिशन की कीमत रेगुलर वेरिएंट से 20,000 रुपये ज्यादा है, जबकि अन्य डार्क एडिशन मॉडल की प्राइस रेगुलर वेरिएंट्स से 35,000 रुपये तक ज्यादा है।

कंपेरिजन

इसका सीधा मुकाबला किया सेल्टोस एक्स-लाइन से है। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और मारुति फ्रॉन्क्स से भी है।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience