टाटा नेक्सन ईवी डार्क: इसके डिजाइन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: मार्च 11, 2024 12:00 pm । भानु । टाटा नेक्सन ईवी
- 114 Views
- Write a कमेंट
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के डार्क एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिससे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के दौरान पर्दा उठाया गया था। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले टाटा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस डार्क एडिशन की कीमत 20,000 रुपये ज्यादा रखी है जिसपर ये बेस्ड है। ये डार्क एडिशन अब डीलरशिप पर पहुंचने लग गया है और असल में ये कैसा आता है नजर? देखिए आगे:
फ्रंट
फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो यहां बंपर पर सिल्वर फिनिशिंग वाले एलिमेंट्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां तक कि कंपनी ने ग्रिल पैनल पर लगे टाटा के लोगो पर क्रोम 3डी लोगो के बजाए डार्क क्रोम फिनिश के साथ 2डी एलिमेंट दिया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह एलईडी हेडलाइट्स के लिए ट्रायएंगुलर हाउसिंग और फॉगलैंप्स एवं फुल एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है।
साइड
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स,ओआरवीएम हाउसिंग और रूफ रेल्स दी गई है। इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'डार्क' का मॉनिकर भी दिया गया है जो कि प्री फेसलिफ्ट मॉडल के डार्क वर्जन में भी मौजूद था। हालांकि फ्रंट डोर के लोअर पोर्शन पर 'ईवी' की बैजिंग को ब्लू की फिनिशिंग ही दी गई है जिससे ये रेगुलर नेक्सन डार्क से अलग नजर आती है।
इसके अलावा नई नेक्सन ईवी डार्क में ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर के 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
रियर
नेक्सन ईवी डार्क के रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्किड प्लेट को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और इसकी बूट लिड पर नेक्सन.ईवी की बैजिंग भी दी गई है। इन बदलावों के अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह एलईडी कनेक्टेड टेललाइट्स दी गई है।
केबिन
नेक्सन ईवी डार्क के केबिन में जो एकमात्र सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वो है इसमें दी गई ऑल ब्लैक केबिन थीम। इसके अलावा इसमें लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है जिसमें ब्लू एसेंट्स के साथ टाटा का फेमस ट्राय एरो पैटर्न और हेडरेस्ट पर डार्क की एबॉसिंग की गई है।
नेक्सन ईवी के स्टैंडर्ड टॉप वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा नए डार्क एडिशन में कोई एडिशनल फीचर नहीं दिया गया है और इसमें भी 12.3-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
नेक्सन ईवी पावरट्रेन
नेक्सन ईवी में दो तरह के बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
नेक्सन मीडियम रेंज |
नेक्सन लॉन्ग रेंज |
बैटरी पैक |
30 केडब्ल्यूएच |
40.5 केडब्ल्यूएच |
पावर |
129 पीएस |
144 पीएस |
टॉर्क |
215 एनएम |
215 एनएम |
एमआईडीसी साइकिल क्लेम्ड रेंज |
325 किलोमीटर |
465 किलोमीटर |
टाटा ने नेक्सन ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स को डार्क ट्रीटमेंट नहीं दिया है।
कीमत और मुकाबला
टाटा नेक्सन ईवी डार्क की कीमत 19.49 लाख रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया रखी गई है। इसके डार्क एडिशन का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला नहीं है मगर टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से है। ये एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार के एक अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी देखी जा सकती है।