• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी डार्क: इसके डिजाइन पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: मार्च 11, 2024 12:00 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी

  • 114 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon EV Dark

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के डार्क एडिशन को हाल ही में लॉन्च किया गया है जिससे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 के दौरान पर्दा उठाया गया था। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले टाटा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इस डार्क एडिशन की कीमत 20,000 रुपये ज्यादा रखी है जिसपर ये बेस्ड है। ये डार्क एडिशन अब डीलरशिप पर पहुंचने लग गया है और असल में ये कैसा आता है नजर? देखिए आगे:

फ्रंट

Tata Nexon EV Dark front

फ्रंट प्रोफाइल की बात करें तो यहां बंपर पर सिल्वर फिनिशिंग वाले एलिमेंट्स को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। यहां तक कि कंपनी ने ग्रिल पैनल पर लगे टाटा के लोगो पर क्रोम 3डी लोगो के बजाए डार्क क्रोम फिनिश के साथ 2डी एलिमेंट दिया है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह एलईडी हेडलाइट्स के लिए ट्रायएंगुलर हाउसिंग और फॉगलैंप्स एवं फुल एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है। 

साइड

Tata Nexon EV Dark side
#Dark badge on the front fender of the Tata Nexon EV Dark

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ब्लैक कलर के डोर हैंडल्स,ओआरवीएम हाउसिंग और रूफ रेल्स दी गई है। इसके फ्रंट फेंडर्स पर 'डार्क' का मॉनिकर भी दिया गया है जो कि प्री फेसलिफ्ट मॉडल के डार्क वर्जन में भी मौजूद था। हालांकि फ्रंट डोर के लोअर पोर्शन पर 'ईवी' की बैजिंग को ब्लू की फिनिशिंग ही दी गई है जिससे ये रेगुलर नेक्सन डार्क से अलग नजर आती है। 

Tata Nexon EV Dark 16-inch alloy wheel

इसके अलावा नई नेक्सन ईवी डार्क में ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे कलर के 16 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें:फरवरी 2024 में मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई समेत इन टॉप 10 कंपनियों ने बेची सबसे ज्यादा कार, देखिए पूरी लिस्ट

रियर

Tata Nexon EV Dark rear

नेक्सन ईवी डार्क के रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्किड प्लेट को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और इसकी बूट लिड पर नेक्सन.ईवी की बैजिंग भी दी गई है। इन बदलावों के अलावा इसमें रेगुलर मॉडल की तरह एलईडी कनेक्टेड टेललाइट्स दी गई है। 

केबिन 

#Dark embossing on the headrests in the Tata Nexon EV Dark

नेक्सन ईवी डार्क के केबिन में जो एकमात्र सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वो है इसमें दी गई ऑल ब्लैक केबिन थीम। इसके अलावा इसमें लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है जिसमें ब्लू एसेंट्स के साथ टाटा का फेमस ट्राय एरो पैटर्न और हेडरेस्ट पर डार्क की एबॉसिंग की गई है। 

Tata Nexon EV Dark cabin

नेक्सन ईवी के स्टैंडर्ड टॉप वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा नए डार्क एडिशन में कोई एडिशनल फीचर नहीं दिया गया है और इसमें भी 12.3-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

नेक्सन ईवी पावरट्रेन

नेक्सन ईवी में दो तरह के बैटरी पैक ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

वेरिएंट

नेक्सन मीडियम रेंज

नेक्सन लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक

30 केडब्ल्यूएच

40.5 केडब्ल्यूएच

पावर

129 पीएस

144 पीएस

टॉर्क

215 एनएम

215 एनएम

एमआईडीसी साइकिल क्लेम्ड रेंज

325 किलोमीटर

465 किलोमीटर

टाटा ने नेक्सन ईवी के स्मॉल बैटरी पैक वाले वेरिएंट्स को डार्क ट्रीटमेंट नहीं दिया है। 

कीमत और मुकाबला

टाटा नेक्सन ईवी डार्क की कीमत 19.49 लाख रुपये एक्सशोरूम पैन इंडिया रखी गई है। इसके डार्क एडिशन का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला नहीं है मगर टाटा नेक्सन ईवी का मुकाबला  महिंद्रा एक्सयूवी400 से है। ये एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार के एक अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी देखी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience