• English
  • Login / Register

2021 स्कोडा ऑक्टाविया भारत में हुई लॉन्च, कीमत 25.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जून 10, 2021 03:37 pm । सोनूस्कोडा ऑक्टाविया

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

  • नई ऑक्टाविया दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरेन एंड क्लीमेंट में उपलब्ध है।
  • इनकी प्राइस क्रमशः 25.99 लाख रुपये और 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
  • इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190पीएस/320एनएम) 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
  • सेगमेंट में इसका कंपेरिजन हुंडई एलांट्रा से है।

चौथी जनरेशन की स्कोडा ऑक्टाविया (Skoda Octavia) भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 25.99 लाख रुपये से 28.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह पहले से ज्यादा शार्प और मॉडर्न होने के साथ-साथ प्रीमियम भी है।

स्कोडा ने नई ऑक्टाविया कार को दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरेन एंड क्लीमेंट में पेश किया है। यह केवल एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। इसके दोनों वेरिएंट्स में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 190पीएस/320एनएम है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यही इंजन स्कोडा की प्रीमियम सेडान सुपर्ब में भी मिलता है।

2021 स्कोडा ऑक्टाविया के केबिन में 12 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइव सीट के साथ लैदरेट अपहोल्स्ट्री (स्टैंडर्ड), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें स्कोडा का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जिसमें टचबार भी दिया गया है। टचबार को डिस्प्ले के नीचे पोजिशन किया गया है, जिसे दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। एक अंगुली से स्लाइड करके वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं जबकि दो अंगुलियों से डिस्प्ले के फक्शन का यूज किया जा सकता है। क्लाइमेट कंट्रोल को ऑपरेट करने के लिए सेंट्रल कंसोल पर अलग से पेनल ना देकर इसे सेंट्रल डिस्प्ले से ही ऑपरेट करने की सुविधा दी गई है। इससे सेंट्रल कंसोल का डिजाइन काफी साफ-सुथरा नजर आता है।

इस 5 सीटर कार में शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी से लैस डीएसजी गियरबॉक्स दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने इसमें रेगुलर गियर स्टिक ना देकर कंसोल ट्यूनल पर ड्राइव-सिलेक्ट टोगल दिया है। स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं जिसकी मदद से ड्राइवर जरूरत पड़ने पर खुद भी गियर चेंज कर सकता है।

इसके टॉप मॉडल लॉरेन एंड क्लीमेंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इसमें 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर व फ्रंट को-पैसेंजर सीट, वायरलेस चार्जिंग पेड, अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हैंड्स-फ्री पार्किंग असिस्ट, पावर बूट लिड (किक-टू-ओपन), 12 स्पीकर केनन प्रीमियम साउंड सिस्टम और ड्राइवर फटीज अलर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। लॉरेन एंड क्लीमेंट में कुछ बदलाव भी नजर आएंगे जो इसे स्टाइल वेरिएंट से अलग बनाते हैं। इसमें अतिरिक्त क्रोम और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील का इस्तेमाल हुआ है। यह दो अतिरिक्त कलर ब्राउन व सिल्वर में भी मिलेगी जबकि स्टाइल वेरिएंट व्हाइट, ब्लैक और ब्लू में ही मिलता है।

नई जनरेशन की ऑक्टाविया गाड़ी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं लॉरेन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में आठ एयरबैग मिलते हैं। इसमें फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस, ईएससी, हिल होल्ड कंट्रोल और एंटी स्लिप रेगुलेशन जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं।

भारत में इस स्कोडा कार के कंपेरिजन में फिलहाल हुंडई एलंट्रा मौजूद है। इसके टक्कर वाली हांडा सिविक को अब बंद कर दिया गया है।

यह भी देखें: स्कोडा ऑक्टाविया ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience