• English
  • Login / Register

2021 स्कोडा ऑक्टाविया के वेरिएंट, फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी आई सामने, कल होगी लॉन्च

संशोधित: जून 09, 2021 04:39 pm | सोनू | स्कोडा ऑक्टाविया

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

  • चौथी जनरेशन ऑक्टाविया को शार्प डिजाइन और मॉडर्न इंटीरियर लेआउट के साथ पेश किया जाएगा।
  • यह दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरिन एंड क्लीमेंट में आएगी।
  • इसमें लैदर अपहोस्ट्री, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग स्टैंडर्ड मिलेगी।
  • इसमें वायरलेस चार्जिंग, हैंड्स-फ्री पार्किंग असिस्ट, पावर बूट लिड और टीपीएम जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
  • यह केवल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190पीएस/320एनएम) में मिलेगी।
  • नई ऑक्टाविया की प्राइस 25 लाख से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

स्कोडा ने नई ऑक्टाविया के वेरिएंट, फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर दी है। कंपनी इस कार को काफी समय पहले ही उतारने वाली थी लेकिन कोरोना चलते इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ गई। अब भारत में इस अपकमिंग कार को 10 जून यानी कल लॉन्च किया जाएगा।

नई ऑक्टाविया कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी शार्प लुक देने की कोशिश की है। इसमें आगे की तरफ शार्प एलईडी हेडलैंप और पीछे की तरफ स्प्लिट एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। नई ऑक्टाविया को नॉचबैक डिजाइन दिया गया है और इसका बूट स्पेस 600 लीटर है।

2021 स्कोडा ऑक्टाविया दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरिन एंड क्लीमेंट में आएगी। इसका केबिन पहले की तरह प्रीमियम होगा। इसमें बैज कलर लैदर अपहोस्ट्री स्टैंडर्ड दी जाएगी। इसके डैशबोर्ड पर 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसकी हाईट वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जितनी ही है। भारत में नई ऑक्टाविया कंपनी की पहली कार होगी जिसमें स्कोडा का लेटेस्ट वर्चुअल कॉकपिट इंटरफेस दिया जाएगा। टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे की तरफ इसमें टच बार दी गई है जहां से अंगुलियों से स्वेप करके नेविगेशन और मीडियो वॉल्यूम जैसे फीचर कंट्रोल किए जा सकते हैं।

इसमें स्कोडा का लेटेस्ट टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो केबिन को प्रीमियम टच देता है। वहीं स्पोर्टीनेस के लिए इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के लिए पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। इसके स्टीयिरंग व्हील पर वर्चुअल कॉकपिट, क्रूज कंट्रोल और मीडिया कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

इसके सेंट्रल कंसोल लेआउट का लुक काफी साफ-सुथरा है। यहा एसी वेंट और हजार्ड लाइटें, सेंट्रल डोर लॉकिंग व ड्राइव मोड को कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए है। स्कोडा का कहना है कि इसके क्लाइमेट कंट्रोल में एयरकेयर फीचर दिया गया है जो हानिकारक कीटाणुओं को रोककर केबिन में साफ हवा पहुंचाता है। इसमें पारंपरिक गियर शिफ्टर के बजाय शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी से लैस नया ड्राइव सिलेक्टर टोगल दिया गया है।

नई ऑक्टाविया में 12 तरह से पावर एडजस्टेबल होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है जबकि इसके लॉरेन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए भी यह फंक्शन मिलेगा। इसमें हाइट एडजस्टेबल फ्रंट आर्मरेस्ट और कम होल्डर के साथ फोल्डेबल रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके केबिन में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है, जिन्हें फुटवेल और डैशबोर्ड पर स्ट्रीप के तौर पर पोजिशन किया गया है।

चौथी जनरेशन की ऑक्टाविया फीचर लोडेड कार है और इसमें अधिकांश फीचर स्टैंडर्ड दिए गए है। वहीं कुछ फीचर्स इसके केवल लॉरिन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में ही दिए गए हैं। इसमें क्रिस्टलाइन डिजाइन एलीमेंट के साथ अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ड्राइवर फटीज अलर्ट, पावर बूट लिड (किक-टू-ओपन फंक्शन के साथ), वायरलेस चार्जिंग पैड, पीछे की तरफ यूएसबी चार्जर, रियर विंडो के लिए रोल-अप सन वाइजर और हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्टेंस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 12 स्पीकर केनन साउंड सिस्टम दिया गया है जबकि 8-स्पीकर सेटअप को स्टैंडर्ड रखा गया है।

लॉरिन एंड क्लीमेंट में दो एक्स्ट्रा कलर ब्रिलियंट सिल्वर और मेपल ब्राउन का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं स्टाइल वेरिएंट में केंडी व्हाइट, मैजिक ब्लैक और लावा ब्लू कलर का ऑप्शन रखा गया है। इसके लॉरिन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में अतिरिक्त क्रोम का इस्तेमाल हुआ है जो दोनों वेरिएंट में अंतर को दर्शाता है। दोनों ही वेरिएंट में 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, हालांकि इनका डिजाइन अलग-अलग है। स्टाइल में सिल्वर रोटारेस फिनिश मिलती है जबकि एल एंड के में स्पोर्टी ड्यूल-टोन प्लसर फिनिश दी गई है।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए स्कोडा ऑक्टाविया 2021 में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस, ईएससी, मल्टी कोलिशन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी स्लिप रेगुलेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। स्टाइल वेरिएंट में छह एयरबैग और लॉरिन एंड क्लीमेंट में पीछे की तरफ अतिरिक्त साइड एयरबैग भी दिए गए हैं।

नई ऑक्टाविया केवल एक पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसका पावर आउटपुट 190 पीएस/320एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यही इंजन स्कोडा सुपर्ब में भी दिया गया है।

भारत में 2021 स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस 25 लाख से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई एलांट्रा से होगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार की बुकिंग हुई शुरू, इंटीरियर और फीचर्स से भी उठा पर्दा

  • चौथी जनरेशन ऑक्टाविया को शार्प डिजाइन और मॉडर्न इंटीरियर लेआउट के साथ पेश किया जाएगा।
  • यह दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरिन एंड क्लीमेंट में आएगी।
  • इसमें लैदर अपहोस्ट्री, वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग स्टैंडर्ड मिलेगी।
  • इसमें वायरलेस चार्जिंग, हैंड्स-फ्री पार्किंग असिस्ट, पावर बूट लिड और टीपीएम जैसे फीचर भी दिए जाएंगे।
  • यह केवल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190पीएस/320एनएम) में मिलेगी।
  • नई ऑक्टाविया की प्राइस 25 लाख से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

स्कोडा ने नई ऑक्टाविया के वेरिएंट, फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कर दी है। कंपनी इस कार को काफी समय पहले ही उतारने वाली थी लेकिन कोरोना चलते इसकी लॉन्चिंग टालनी पड़ गई। अब भारत में इस अपकमिंग कार को 10 जून यानी कल लॉन्च किया जाएगा।

नई ऑक्टाविया कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे काफी शार्प लुक देने की कोशिश की है। इसमें आगे की तरफ शार्प एलईडी हेडलैंप और पीछे की तरफ स्प्लिट एलईडी टेललैंप दिए गए हैं। नई ऑक्टाविया को नॉचबैक डिजाइन दिया गया है और इसका बूट स्पेस 600 लीटर है।

2021 स्कोडा ऑक्टाविया दो वेरिएंट स्टाइल और लॉरिन एंड क्लीमेंट में आएगी। इसका केबिन पहले की तरह प्रीमियम होगा। इसमें बैज कलर लैदर अपहोस्ट्री स्टैंडर्ड दी जाएगी। इसके डैशबोर्ड पर 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसकी हाईट वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जितनी ही है। भारत में नई ऑक्टाविया कंपनी की पहली कार होगी जिसमें स्कोडा का लेटेस्ट वर्चुअल कॉकपिट इंटरफेस दिया जाएगा। टचस्क्रीन डिस्प्ले के नीचे की तरफ इसमें टच बार दी गई है जहां से अंगुलियों से स्वेप करके नेविगेशन और मीडियो वॉल्यूम जैसे फीचर कंट्रोल किए जा सकते हैं।

इसमें स्कोडा का लेटेस्ट टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो केबिन को प्रीमियम टच देता है। वहीं स्पोर्टीनेस के लिए इसमें 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के लिए पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। इसके स्टीयिरंग व्हील पर वर्चुअल कॉकपिट, क्रूज कंट्रोल और मीडिया कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

इसके सेंट्रल कंसोल लेआउट का लुक काफी साफ-सुथरा है। यहा एसी वेंट और हजार्ड लाइटें, सेंट्रल डोर लॉकिंग व ड्राइव मोड को कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए है। स्कोडा का कहना है कि इसके क्लाइमेट कंट्रोल में एयरकेयर फीचर दिया गया है जो हानिकारक कीटाणुओं को रोककर केबिन में साफ हवा पहुंचाता है। इसमें पारंपरिक गियर शिफ्टर के बजाय शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी से लैस नया ड्राइव सिलेक्टर टोगल दिया गया है।

नई ऑक्टाविया में 12 तरह से पावर एडजस्टेबल होने वाली ड्राइवर सीट दी गई है जबकि इसके लॉरेन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए भी यह फंक्शन मिलेगा। इसमें हाइट एडजस्टेबल फ्रंट आर्मरेस्ट और कम होल्डर के साथ फोल्डेबल रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके केबिन में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है, जिन्हें फुटवेल और डैशबोर्ड पर स्ट्रीप के तौर पर पोजिशन किया गया है।

चौथी जनरेशन की ऑक्टाविया फीचर लोडेड कार है और इसमें अधिकांश फीचर स्टैंडर्ड दिए गए है। वहीं कुछ फीचर्स इसके केवल लॉरिन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में ही दिए गए हैं। इसमें क्रिस्टलाइन डिजाइन एलीमेंट के साथ अडेप्टिव एलईडी हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ड्राइवर फटीज अलर्ट, पावर बूट लिड (किक-टू-ओपन फंक्शन के साथ), वायरलेस चार्जिंग पैड, पीछे की तरफ यूएसबी चार्जर, रियर विंडो के लिए रोल-अप सन वाइजर और हैंड्स फ्री पार्किंग असिस्टेंस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 12 स्पीकर केनन साउंड सिस्टम दिया गया है जबकि 8-स्पीकर सेटअप को स्टैंडर्ड रखा गया है।

लॉरिन एंड क्लीमेंट में दो एक्स्ट्रा कलर ब्रिलियंट सिल्वर और मेपल ब्राउन का ऑप्शन भी मिलेगा। वहीं स्टाइल वेरिएंट में केंडी व्हाइट, मैजिक ब्लैक और लावा ब्लू कलर का ऑप्शन रखा गया है। इसके लॉरिन एंड क्लीमेंट वेरिएंट में अतिरिक्त क्रोम का इस्तेमाल हुआ है जो दोनों वेरिएंट में अंतर को दर्शाता है। दोनों ही वेरिएंट में 17 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, हालांकि इनका डिजाइन अलग-अलग है। स्टाइल में सिल्वर रोटारेस फिनिश मिलती है जबकि एल एंड के में स्पोर्टी ड्यूल-टोन प्लसर फिनिश दी गई है।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए स्कोडा ऑक्टाविया 2021 में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस, ईएससी, मल्टी कोलिशन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, एंटी स्लिप रेगुलेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉकिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। स्टाइल वेरिएंट में छह एयरबैग और लॉरिन एंड क्लीमेंट में पीछे की तरफ अतिरिक्त साइड एयरबैग भी दिए गए हैं।

नई ऑक्टाविया केवल एक पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जिसका पावर आउटपुट 190 पीएस/320एनएम होगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यही इंजन स्कोडा सुपर्ब में भी दिया गया है।

भारत में 2021 स्कोडा ऑक्टाविया की प्राइस 25 लाख से 29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई एलांट्रा से होगा।

यह भी पढ़ें : हुंडई अल्कजार की बुकिंग हुई शुरू, इंटीरियर और फीचर्स से भी उठा पर्दा

was this article helpful ?

स्कोडा ऑक्टाविया पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience