• English
  • Login / Register

हुंडई अल्कजार की बुकिंग हुई शुरू, इंटीरियर और फीचर्स से भी उठा पर्दा

संशोधित: जून 09, 2021 03:06 pm | स्तुति | हुंडई अल्कजार 2021-2024

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

  • हुंडई अल्काजार एसयूवी आठ वेरिएंट्स प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), सिग्नेचर ड्यूल टोन और सिग्नेचर (ओ)) ड्यूल टोन में उपलब्ध होगी।
  • यह गाड़ी आठ एक्सटीरियर शेड में आएगी जिनमें दो ड्यूल टोन ऑप्शंस शामिल होंगे।
  • हुंडई ने इसके इंटीरियर से भी पर्दा उठा दिया है। इसमें फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल टोन केबिन लेआउट मिलेगा।
  • इस कार में वायरलैस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • भारत में हुंडई अल्कजार कार की प्राइस 13 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

हुंडई अल्कजार (hyundai alcazar) की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। साथ ही कंपनी ने इस अपकमिंग कार के इंटीरियर और इसमें दिए जाने वाले फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है।

हुंडई की इस थ्री-रो एसयूवी कार का केबिन लेआउट क्रेटा से काफी हद तक मिलता जुलता रखा गया है। इसमें अंतर केवल ब्लैक और ब्राउन केबिन लेआउट और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का है। इस अपकमिंग कार में क्रेटा वाले ही फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस चार्जिंग आदि शामिल है। इसके अलावा इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वॉइस ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ और 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी मिलेंगी। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

हुंडई अल्कजार एसयूवी कार आठ वेरिएंट्स प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), सिग्नेचर ड्यूल टोन और सिग्नेचर (ओ)) ड्यूल टोन में उपलब्ध होगी। हालांकि, इसमें केवल ऑप्शनल वेरिएंट्स ही ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे। इसका बेस वेरिएंट प्रेस्टीज एकमात्र वेरिएंट होगा जो 6 और 7-सीटर दोनों लेआउट में आएगा, जबकि बाकी वेरिएंट्स के एक सीटिंग लेआउट मिलेगा। इस गाड़ी का पेट्रोल वेरिएंट 6-सीटर लेआउट और डीजल वेरिएंट 7-सीटर में आएगा।

हुंडई ने इस एसयूवी कार के कलर ऑप्शन की भी जानकारी साझा कर दी है। यह गाड़ी छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस फैंटम ब्लैक, पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टेर्री नाइट और टाइगा ब्राउन में आएगी। इसमें पोलर व्हाइट और टाइटन ग्रे कलर स्कीम के साथ ऑप्शनल ब्लैक रूफ मिलेगा।

हुंडई अल्कजार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी। पेट्रोल वेरिएंट में एलांट्रा और ट्यूसॉन वाला 2.0-लीटर इंजन अपडेट करके इसमें दिया जाएगा। यह इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। डीजल वेरिएंट में क्रेटा वाला 1.5-लीटर इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 250 एनएम होगा। इन दोनों ही इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे। यह गाड़ी तीन ड्राइव मोड: ईको, सिटी और स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन मोड़ स्नो, सैंड और मड के साथ आएगी।

भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 13 लाख से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी500 और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से होगा।

यह भी पढ़ें : जून में हुंडई की सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
M
mounesh pattar
Jun 10, 2021, 5:26:25 PM

When do I get car after booking

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    N
    nitin rajput
    Jun 9, 2021, 5:41:20 PM

    Very nice ?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience