• English
    • Login / Register

    2021 मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस Vs रेनॉल्ट ट्राइबर Vs फोर्ड फिगो: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    प्रकाशित: मार्च 15, 2021 03:40 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट 2021-2024

    • 1.1K Views
    • Write a कमेंट

    मारुति ने हाल ही में स्विफ्ट का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें नया 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले से ज्यादा माइलेज देता है। यहां हमने नई मारुति स्विफ्ट का कंपेरिजन इसके मुकाबले में मौजूद कारों से किया है जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि कौनसी कार को खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा।

    साइज

     

    मारुति स्विफ्ट 2021

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    रेनॉल्ट ट्राइबर

    फोर्ड फिगो

    लंबाई

    3845 मिलीमीटर

    3805 मिलीमीटर

    3990 मिलीमीटर

    3941 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1735 मिलीमीटर

    1680 मिलीमीटर

    1739 मिलीमीटर

    1704 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1530 मिलीमीटर

    1520 मिलीमीटर

    1643 मिलीमीटर

    1525 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2450 मिलीमीटर

    2450 मिलीमीटर

    2636 मिलीमीटर

    2490 मिलीमीटर

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    मारुति स्विफ्ट कार केवल पेट्रोल इंजन में मिलती है, ऐसे में यहां हमने सिर्फ पेट्रोल मॉडल का कंपेरिजन किया है।

     

    मारुति स्विफ्ट 2021

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    रेनॉल्ट ट्राइबर

    फोर्ड फिगो

    इंजन

    1.2-लीटर

    1.2-लीटर/ 1.0-लीटर टर्बो

    1.0-लीटर

    1.2-लीटर

    पावर

    90पीएस 

    83पीएस/100पीएस

    72पीएस

    96पीएस

    टॉर्क

    113एनएम

    114एनएम/ 172एनएम

    96एनएम

    119एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी/ 5-स्पीड एमटी

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी

    माइलेज

    23.20 किलोमीटर प्रति लीटर, 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर

    -

    19 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.29 किलोमीटर प्रति लीटर

    18.5 किलोमीटर प्रति लीटर

    Maruti Swift: Old vs New

    • नई स्विफ्ट में अपडेट 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले की तुलना में 7 पीएस ज्यादा पावर देता है। यह फिगो और निओस टर्बो के बाद सेगमेंट में तीसरी सबसे पावरफुल कार है।
    • इस लिस्ट में मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इसका मैनुअल मॉडल 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी मॉडल 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर है।
    • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और फोर्ड फिगो डीजल इंजन ऑप्शन में भी मिलती है।

    फीचर्स

    Maruti Swift: Old vs New

    फेसलिफ्ट स्विफ्ट में कुछ अतिरिक्त फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (ट्राइबर और ग्रैंड आई10 निओस में 8.0 इंच सिस्टम) दिया गया है। इस लिस्ट में स्विफ्ट एकमात्र कार है जिसमें एलईडी हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल और आइडल इंजन स्टार्ट-स्टॉप (बेहतर माइलेज के लिए) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Hyundai Grand i10 Nios Rear AC Vents

    स्विफ्ट में रियर एसी वेंट की कमी है जो ट्राइबर और ग्रैंड आई10 निओस में मिलता है।

    ट्राइबर को छोड़कर सभी कारों के टॉप मॉडल में 15 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    रेनो ट्राइबर में मॉड्यूलर सीटें दी गई हैं और इसमें सात पैसेंजर बैठ सकते हैं। 5 सीटर लेआउट के हिसाब से इसका केबिन काफी स्पेसिशियस है।

    यह भी पढ़ें : मार्च में मारुति ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो, सियाज और विटारा ब्रेजा समेत इन कारों पर मिल रही है 67,000 रुपये तक की छूट

    सेफ्टी फीचर्स:

    स्विफ्ट के एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलते हैं। वहीं ड्यूल फ्रंट एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखे गए हैं। फिगो में सबसे ज्यादा छह एयरबैग जबकि रेनो ट्राइबर में चार एयरबैग दिए गए हैं।

    Ford Figo 6 Airbags

    केवल स्विफ्ट गाड़ी में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर की कमी रखी गई है।

    कीमत

     

    मारुति स्विफ्ट 2021

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    रेनॉल्ट ट्राइबर

    फोर्ड फिगो

    कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)

    5.73 लाख से 8.27 लाख रुपये

    5.19 लाख से 8.41 लाख रुपये

    5.30 लाख से 7.65 लाख रुपये

    5.64 लाख से 8.19 लाख रुपये

    Facelifted Maruti Swift Launched At Rs 5.73 lakh, Now More Efficient Than Before

    इस लिस्ट में स्विफ्ट की शुरूआती प्राइस सबसे ज्यादा है, हालांकि इसके बेस मॉडल में ज्यादा फीचर्स भी मिलते हैं। ग्रैंड आई10 निओस का टॉप मॉडल इस लिस्ट में सबसे महंगा और बेस वेरिएंट सबसे सस्ता है।

    यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    Write your Comment on Maruti स्विफ्ट 2021-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience