2024 मारुति स्विफ्ट पेट्रोल ऑटोमैटिक माइलेज टेस्ट: क्या मारुति के दावों पर खरा उतरती है ये हैचबैक कार, जानिए यहां
संशोधित: अगस्त 21, 2024 07:03 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट
- 1.7K Views
- Write a कमेंट
न्यू मारुति स्विफ्ट एएमटी का सर्टिफाइड माइलेज 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर है, लेकिन वास्तव में इसका माइलेज कितना है? जानेंगे आगे
मारुति स्विफ्ट को मई 2024 में न्यू जनरेशन अपडेट मिला था, और इसे नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इस इंजन का सर्टिफाइड माइलेज पुरानी जनरेशन स्विफ्ट से ज्यादा है। हाल ही में हमनें मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल के ऑटोमैटिक वेरिएंट का टेस्ट किया है और यह जानने की कोशिश की है कि वास्तव में इस कार का माइलेज कितना है।
सबसे पहले नजर डालते हैं स्विफ्ट गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन परः
इंजन और ट्रांसमिशन
इंजन |
1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
25.75 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (सिटी) |
15.84 किलोमीटर प्रति लीटर |
टेस्टेड माइलेज (हाईवे) |
22.13 किलोमीटर प्रति लीटर |
ऑन रोड स्विफ्ट एएमटी का माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ों से कम रहा। सिटी में इसने कंपनी के बताए माइलेज से 10 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया। वहीं हाईवे पर करीब 3.5 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज मिला।
मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमनें इसे सिटी और हाईवे दोनों जगह भी चलाकर देखा, जिसके परिणाम इस प्रकार हैः
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
|
माइलेज |
18.46 किलोमीटर प्रति लीटर |
20.13 किलोमीटर प्रति लीटर |
17.05 किलोमीटर प्रति लीटर |
सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर चलाने पर इसने 18 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज दिया। हालांकि जब इसे सिटी में ज्यादा और हाईवे पर कम ड्राइव किया गया था तो माइलेज 1 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा कम हो गया। वहीं हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कम ड्राइव करने पर इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा रहा।
नोट: यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज रोड की कंडिशन, ड्राइवर के चलाने के तौर-तरीके और गाड़ी की कंडिशन पर निर्भर पर करता है। ऐसे में आपकी स्विफ्ट का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से अलग हो सकता है।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति वैगन आर और मारुति इग्निस से भी है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस