• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट पेट्रोल ऑटोमैटिक माइलेज टेस्ट: क्या मारुति के दावों पर खरा उतरती है ये हैचबैक कार, जानिए यहां

संशोधित: अगस्त 21, 2024 07:03 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

न्यू मारुति स्विफ्ट एएमटी का सर्टिफाइड माइलेज 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर है, लेकिन वास्तव में इसका माइलेज कितना है? जानेंगे आगे

Maruti Swift

मारुति स्विफ्ट को मई 2024 में न्यू जनरेशन अपडेट मिला था, और इसे नए 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इस इंजन का सर्टिफाइड माइलेज पुरानी जनरेशन स्विफ्ट से ज्यादा है। हाल ही में हमनें मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल के ऑटोमैटिक वेरिएंट का टेस्ट किया है और यह जानने की कोशिश की है कि वास्तव में इस कार का माइलेज कितना है।

सबसे पहले नजर डालते हैं स्विफ्ट गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन परः

इंजन और ट्रांसमिशन

इंजन

1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

सर्टिफाइड माइलेज

25.75 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

15.84 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

22.13 किलोमीटर प्रति लीटर

2024 Maruti Swift engine

ऑन रोड स्विफ्ट एएमटी का माइलेज कंपनी के बताए आंकड़ों से कम रहा। सिटी में इसने कंपनी के बताए माइलेज से 10 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया। वहीं हाईवे पर करीब 3.5 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज मिला।

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमनें इसे सिटी और हाईवे दोनों जगह भी चलाकर देखा, जिसके परिणाम इस प्रकार हैः

 

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

माइलेज

18.46 किलोमीटर प्रति लीटर

20.13 किलोमीटर प्रति लीटर

17.05 किलोमीटर प्रति लीटर

2024 Maruti Swift rear

सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर चलाने पर इसने 18 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा माइलेज दिया। हालांकि जब इसे सिटी में ज्यादा और हाईवे पर कम ड्राइव किया गया था तो माइलेज 1 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा कम हो गया। वहीं हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कम ड्राइव करने पर इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा रहा।

नोट: यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज रोड की कंडिशन, ड्राइवर के चलाने के तौर-तरीके और गाड़ी की कंडिशन पर निर्भर पर करता है। ऐसे में आपकी स्विफ्ट का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से अलग हो सकता है।

प्राइस और कंपेरिजन

मारुति स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसकी टक्कर मारुति वैगन आर और मारुति इग्निस से भी है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
ram p
Aug 21, 2024, 6:29:16 PM

Same happened to me on dzire zxiplus AG's model. claimed average is 22.5 kmpl ..i get 12 kmpl in city and 15 kmpl on high way.Suzuki engine is smooth but not energy efficient ..Honda engine is

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience