म हिंद्रा एक्सयूवी400 ईएल प्रो वेरिएंट इमेज गैलरीः इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
प्रकाशित: जनवरी 11, 2024 07:12 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी
- 767 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी के नए प्रो वेरिएंट्स आने से इसकी कीमत पहले से 1.5 लाख रुपये तक कम हो गई है
अपडेट महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे पहले की तरह दो वेरिएंट्सः ईसी और ईएल में पेश किया गया है, हालांकि अब इनके नाम के आगे ‘प्रो’ शब्द जुड़ गया है। इसमें बड़े हाइलाइट अपडेट के तौर पर नया डैशबोर्ड डिजाइन, बड़ी टचस्क्रीन और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। अगर आप एक्सयूवी400 ईवी के टॉप मॉडल ईएल प्रो को लेने की सोच रहे हैं तो यहां तस्वीरों के जरिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः
महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी प्रो के एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बड़े अपडेट नहीं किए हैं। इसमें पहले की तरह क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल पर कॉपर इनसर्ट और एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है।
इस नए वेरिएंट की साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नजर नहीं आए हैं। पीछे की तरफ इसमें पहले जैसे एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। यहां पर बदलाव के तौर पर केवल शार्प फिन एंटीना और टेलगेट पर ईवी बैजिंग है।
महिंद्रा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के केबिन में कई जरूरी अपडेट किए हैं। इसमें नया डैशबोर्ड डिजाइन, नई सेंटर एसी वेंट्स पोजिशनिंग के साथ नया सेंटर कंसोल, और लैदर-रेप्ड फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। डैशबोर्ड पर को-ड्राइवर साइड में स्टोरेज स्पेस की जगह पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।
एक्सयूवी400 ईवी ईएल प्रो वेरिएंट में अब बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को अपडेट किया गया है और इसमें अब ड्यूल-जोन फंक्शनैलिटी मिलती है।
यह भी पढ़ें: मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 के आखिर तक किया जाएगा लॉन्च
क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के नीचे दो चार्जिंग पोर्ट्स और एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर दिया गया है। इसका ड्राइव मोड सिलेक्टर लीवर पहले वाला ही है, और इसके पीछे की तरफ दो कप होल्डर भी दिए गए हैं।
इसमें नई 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो महिंद्रा एक्सयूवी 700 से ली गई है। यह ड्राइवर डिस्प्ले एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के जरिए इंफोटेनमेंट सिस्टम से सिंक हो सकती है, और फिर इसमें मैप फीड दिखाई दे सकते हैं।
इसकी अपहोल्स्ट्री को भी अपडेट किया गया है, इसमें अब ऑल-ब्लैक थीम की जगह ब्लैक और बैज थीम दी गई है। इसके अलावा सनरूफ और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट को पहले की तरह बरकरार रखा गया है।
इसकी पीछे वाली सीटों पर बैठे पैसेंजर के लिए अब पुराने एडजस्टेबल हेडरेस्ट के अलावा एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।
इसकी सेकंड रो की सीटें अगर इस्तेमाल ली जाए तो इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी सीटों को अतिरिक्त स्पेस के लिए 60ः40 रेश्यो में फोल्ड भी किया जा सकता है।
एक्सयूवी400 ईवी ईएल प्रो वेरिएंट में दो बैटरी पैकः 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है, जिनकी रेंज क्रमशः 375 किलोमीटर और 456 किलोमीटर है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 150पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत अब 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी है। इसे एमजी जेडएस ईवी और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी ऑन रोड प्राइस