2024 होंडा अमेज: हमारे टेस्ट में कैसा रहा इसका रियर सीट कंफर्ट, जानिए यहां
पुरानी होंडा अमेज अपनी कंफर्टेबल रियर सीट के लिए जानी जाती थी, लेकिन क्या न्यू अमेज में भी ये खूबी बरकरार है? जानेंगे आगे
हाल ही में न्यू जनरेशन होंडा अमेज को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसका सीधा मुकाबला न्यू मारुति डिजायर से है। पुरानी जनरेशन अमेज अपने बेहतर रियर सीट कंफर्ट के लिए जानी जाती थी, ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या न्यू अमेज में वैसा ही कंफर्ट मिलेगा या इसमें कुछ कमी आई है? इसी चीज का पता करने के लिए हाल ही में हमनें 2024 होंडा अमेज का टेस्ट किया और इसकी पीछे वाली सीटों पर कुछ समय बिताया, तो कैसा रहा हमारा इस कार के साथ एक्सपीरियंस जानेंगे आगे:
हमें क्या पता चला?
हमारे टेस्ट में हमें यह पता चला कि इसकी पीछे वाली सीट पर अच्छा अंडर-थाई सपोर्ट, नीरूम, और फुटरूम स्पेस मिलता है। इसमें 6 फीट से कम लंबे व्यक्ति के लिए हेडरूम स्पेस भी ठीक है, लेकिन 6 फीट से लंबे व्यक्ति को थोड़ी परेशानी हो सकती है।
इसकी पीछे वाली सीट दो पैसेंजर के बैठने के लिए एकदम उपयुक्त है। हालांकि अगर तीसरा पैसेंजर बैठाना है तो होंडा ने सीट बैकरेस्ट कुशनिंग को डोर पैड तक बढ़ाकर इसे हल करने की कोशिश की है। इससे दोनों साइड पैसेंजर के बीच में तीसरा पैसेंजर बैठ सकता है।
इसमें पीछे वाले सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और फिक्स्ड इंडिविजुअल हेडरेस्ट दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीट में एक इंटीग्रेट सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है, लेकिन ये सीधा नहीं होता है बल्कि सीट पर गिर जाता है, जिससे इसका इस्तेमाल करना थोड़ा असुविधाजनक हो जाता है। हालांकि इसमें रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं जो केबिन कंफर्ट को बेहतर करते हैं।
अमेज की सीटें बैज थीम में है, जिससे कार का ओवरऑल केबिन स्पेशियस और खुला-खुला लगता है। इसकी सीटों पर सॉफ्ट कुशनिंग दी गई है जो छोटी यात्रा के लिए तो काफी कंफर्टेबल है, लेकिन लंबे सफर में ज्यादा आरामदायक नहीं लगती है। इसके अलावा कॉस्ट कटिंग के लिए इसकी सीट पर फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है जो ज्यादा प्रीमियम नहीं लगती है।
यह भी पढ़ें: 2024 होंडा अमेज: वीडियो में देखें इस सेडान कार में रख सकते हैं कितना सामान
फीचर और सेफ्टी
2024 अमेज कार की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक एसी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल है। इसमें पीएम 2.5 केबिन एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जर, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, रियरव्यू और लेनवॉच कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। अमेज भारत की पहली सब-4 मीटर सेडान कार है, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है।
इंजन
होंडा अमेज न्यू मॉडल में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
प्राइस और कंपेरिजन
2024 होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपये से 10.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला न्यू मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, और टाटा टिगोर जैसी सब-4 मीटर सेडान कार से है।
यह भी देखें: होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस