जनवरी 2020 में लॉन्च होंगी ये नई कारें
प्रकाशित: जनवरी 03, 2020 04:09 pm । सोनू
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
नया साल शुरू होने के साथ ही देश में लॉन्च होने वाली नई कारों की चर्चाएं भी तेज हो गई है। भारत में इस साल कई नई कारें लॉन्च होनी है, इनमें अधिकांश कारें फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश होंगी। हालांकि कुछ कारें ऐसी भी हैं जिन्हें इसी महीने यानी जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाना है। यहां हम उन नई कारों की बात करेंगे जो इस महीने लॉन्च होंगी।
हुंडई ऑरा
लॉन्च डेट: 21 जनवरी
संभावित कीमत: 6 लाख से 9 लाख रुपये
हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने कुछ समय पहले ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 nios) को लॉन्च किया था, प्रीमियम फीचर्स के चलते इसे ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी यही रणनीति अपनी सब-4 मीटर सेडान कार ऑरा के साथ अपनाएगी। यह नई जनरेशन की एक्सेंट सेडान है, जो हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) नाम से आएगी। इस 5-सीटर कार में बीएस6 मानकों वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। परफॉर्मेंस की चाहत रखने वालों के लिए कंपनी इसमें 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देगी, जो 100 पीएस की पावर जनरेट करेगा। यही इंजन हुंडई की वेन्यू एसयूवी (Venue SUV) में भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हुंडई ऑरा Vs हुंडई एक्सेंट: जानिए एक-दूसरे से कितनी अलग हैं ये कारें
टाटा अल्ट्रोज
लॉन्च डेट: 22 जनवरी
संभावित कीमत: 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कहा है कि वह अल्ट्रोज को 22 जनवरी 2020 को लॉन्च करेगी। यह प्रीमियम हैचबैक है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। लॉन्च के टाटा अल्ट्रोज केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगी, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प इसमें बाद में मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज की प्राइस (Tata Altroz Price) 5.5 लाख रुपये से 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें : इस खास फीचर के साथ आएगी टाटा अल्ट्रोज
एमजी जेडएस ईवी
संभावित लॉन्च डेट: जनवरी 20202 के आखिर तक
संभावित कीमत: 20 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी मोटर्स (MG Motors) ने पिछले साल हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) के साथ भारत में अपनी एंट्री की थी। जेडएस ईवी (ZS EV) देश में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी। यह इलेक्ट्रिक कार है। एमजी जेडएस ईवी की प्राइस (MG ZS EV Price) 20 लाख से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस कार का कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।
यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन ईवी Vs एमजी जेडएस Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न
टाटा नेक्सन ईवी
संभावित लॉन्च डेट: जनवरी 2020 के आखिर तक
संभावित कीमत: 15 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स की यह दूसरी कार है जिसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाना है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह फोर व्हील गाड़ी जनवरी के आखिर तक आएगी। यह इलेक्ट्रिक कार है, जिसे रेगुलर नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन पर तैयार किया गया है। टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस (Tata Nexon Price) 15 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन ईवी और एमजी ज़ेडएस ईवी की बुकिंग हुई शुरू, 2020 में होंगी लॉन्च