• English
  • Login / Register

कुछ ऐसा होगा टाटा नेक्सन का फेसलिफ्ट अवतार

संशोधित: जनवरी 22, 2020 02:38 pm | भानु | टाटा नेक्सन 2017-2020

  • 730 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट:  टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन (Nexon) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट और डीजल वेरिएंट की शुरूआती प्राइस क्रमशः 6.95 लाख रुपए और 8.45 लाख रुपए रखी गई है। इसकी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।  

टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन ईवी (Nexon EV) के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। इसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि नेक्सन के रेगुलर मॉडल का फेसलिफ्ट (Facelift) वर्जन भी ऐसा ही होगा। बता दें कि  सब-4 मीटर एसयूवी टाटा नेक्सन को 2017 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद से इसे एक बार भी अपडेट नहीं किया गया है। अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को 2020 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) में कंपनी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के बीएस6 वर्जन दे सकती है। नेक्सन इलेक्ट्रिक (Nexon Electric) के फ्रंट में कंपनी ने नए हेडलैंप, बंपर और बड़ी फ्रंट एयर डैम दी है। ​इसके रियर प्रोफाइल में टेललैंप के अंदर एलईडी एलिमेंट, रियर फॉगलैंप जैसी दिखने वाली डिज़ाइन ​दी गई है। कार का बाकी साइड और रियर प्रोफाइल इसके मौजूदा रेगुलर मॉडल जैसा ही है। नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी नेक्सन ईवी की तरह नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील दे सकती है।

नेक्सन फेसलिफ्ट में नेक्सन ईवी वाले फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें टाटा अल्ट्रोज़ जैसा नया सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,सनरूफ, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं। 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहने की उम्मीद है। इस समय टाटा नेक्सन की प्राइस 6.58 लाख रुपये से लेकर 11.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नेक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।  

साथ ही पढ़ें:टाटा अल्ट्रोज का करें इंतजार या चुनें कोई दूसरी कार ? जानें यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience