• English
  • Login / Register

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया नेक्सन का फेसलिफ्ट अवतार, कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 22, 2020 02:52 pm | nikhil | टाटा नेक्सन 2017-2020

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सन फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरूआती प्राइस 6.95 लाख रुपये रखी गई है वहीं डीज़ल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 8.45 लाख रुपये तय की गई है। 

2020 टाटा नेक्सन (2020 Tata Nexon) की डिज़ाइन में कंपनी ने काफी सारे बदलाव किए हैं। यह काफी हद तक नेक्सन ईवी (Nexon EV) जैसी ही लग रही है। कार के एक्सटीरियर में हुए बदलावों की बात करें तो अब इसमें ट्राई एरो शेप्ड यानी तीर जैसी शेप की एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप और फ्रंट एयरडैम पर नए एसेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नेक्सन ईवी की तरह नई डिज़ाइन वाले 16 इंच के मशीन फिनिश अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। कार के इंटीरियर में कंपनी ने ज्यादा बदलाव नहीं करते हुए केवल नई ड्यूल टोन थीम दी है जिसमें सेंटर लेयर पर क्रीमिश व्हाइट कलर से हाईलाइटिंग की गई है। 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) में दिए गए नए फीचर्स में इलेक्ट्रिक​ सनरूफ, कॉर्नरिंग फॉगलैंप एवं एलईडी डीआरएल के साथ ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रेन सेसिंग वायपर शामिल हैं। वहीं इस कार में पहले की तरह एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सिंपल डॉट मैट्रिक्स डिस्प्ले से लैस डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर्स भी मिलेेंगे। 

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आईआरए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स सर्विसेज) भी दी गई है जिसमे जियो-फेंसिंग, कार लोकेटर और नेचुरल वॉइस सिस्टम शामिल हैं जो हिंदी, इंग्लिश और हिंगलिश भाषाओं पर काम कर सकता हैं। इसमें एक्सप्रेस कूल फीचर भी दिया गया है जो ड्राइवर साइड विंडो को ऑटोमैटिकली ऊपर कर देता है और एसी टेम्परेचर को मिनिमम करते हुए ब्लोअर की स्पीड को बढ़ा देता है।

बात की जाए सेफ्टी फीचर्स की तो नई नेक्सन के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), फ्रंट सीटबेल्ट्स रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और ब्रेक डिस्क वीपिंग मैकेनिज्म जैसी खूबियां मिलेगी।

टाटा नेक्सन इंजन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में पुराने मॉडल वाले ही 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (110पीस/170एनएम) और 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल (110पीएस/260एनएम) दिए गए हैं। हालांकि इन्हें बीएस6 इमिशन नॉर्म्स पर अपग्रेड कर पेश किया गया है। नेक्सन के इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

कलर ऑप्शन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट कुल 6 नए कलर्स में उपलब्ध हैं:

  • फोलिएज ग्रीन 
  • टेक्टॉनिक ब्लूफ्लेम 
  • फ्लेम रेड 
  • कैलगरी व्हाइट 
  • डायटोन ग्रे 
  • प्योर सिल्वर 

कैलगरी व्हाइट को छोड़कर अन्य सभी कलर्स व्हाइट ड्यूल-टोन रूफ ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध होंगे। वहीं, कैलगरी व्हाइट पेंट के साथ सोनिक-सिल्वर कलर रूफ का ऑप्शन मिलेगा।

इनसे है मुकाबला

पहले की तरह नई टाटा नेक्सन का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ाफोर्ड ईकोस्पोर्टफोर्ड फ्रीस्टाइलहोंडा डब्ल्यूआर-वीमहिंद्रा टीयूवी300महिंद्रा एक्सयूवी300 और अपकमिंग रेनो एचबीसी से है।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज हुई लॉन्च, कीमत 5.29 लाख रुपये से शुरू

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
P
prime
Jan 28, 2020, 7:44:06 PM

The nexon petrol power is 120 now, not 110

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    amitava saha
    Jan 22, 2020, 4:41:56 PM

    Is it getting traction control?

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on टाटा नेक्सन 2017-2020

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience