• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी Vs एमजी जेडएस Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न 

प्रकाशित: दिसंबर 20, 2019 08:26 pm । nikhilटाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी (Nexon EV) को पेश करते समय कई दावे किए थे। कंपनी के मुताबिक ये वर्तमान में सबसे सस्ती लॉन्ग-रेंज की इलेक्ट्रिक कार होगी। इसकी कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि, भारतीय बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक कारें बेहद कम है ऐसे में नेक्सन ईवी का सीधे तौर पर किसी कार से कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन एसयूवी (SUV) सेगमेंट में उपलब्ध हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) और अपकमिंग एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) टाटा की इस कार को कड़ा मुकाबला दे सकती है। यहां हमने इन तीनो कारों के स्पेसिफिकेशन की तुलना की है। तो आईये जानें किस कार में कितना है दम:-  

साइज (Dimensions)

  

साइज (मिलीमीटर में)

टाटा नेक्सन ईवी

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

लम्बाई 

3994

4314

4180

चौड़ाई

1811

1809

1800

ऊंचाई

1607

1620

1570

व्हीलबेस

2498

2579

2600

  • तीनो कारों में से टाटा नेक्सन ईवी एक मात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी (सब-4 मीटर एसयूवी) है। ऐसे में इसका अन्य दोनों कारों से छोटा होना लाजमी है। हालांकि, इसके बावजूद भी नेक्सन ईवी की चौड़ाई सबसे ज्यादा है और ऊंचाई के मामले में ये कोना से बड़ी है। 
  • तीनो में से एमजी जेडएस ईवी सबसे लम्बी और सबसे ऊंची कार है।
  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक का व्हीलबेस सबसे ज्यादा है।

बैटरी और ड्राइव रेंज (Battery and Drive Range)

टाटा नेक्सन ईवी

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

बैटरी

30.2 किलोवॉट-ऑवर

44.5 किलोवॉट-ऑवर

39.2 किलोवॉट-ऑवर

ड्राइव रेंज (विभिन्न टेस्ट साइकिल के अनुसार)

300 किमी से अधिक (इंटरनल टेस्टिंग डाटा)

340 किमी

451 किमी (एआएआई के अनुसार)

बैटरी पर वारंटी 

8 साल/1.60 लाख किलोमीटर

8 साल/1.5 लाख किलोमीटर

8 साल/1.60 लाख किलोमीटर

चार्जिंग टाइम (फ़ास्ट चार्जर से)

60 मिनट में 80%

50 मिनट में 80%

57 मिनट में 80%

चार्जिंग टाइम (रेगुलर चार्जर से)

8 घंटो में 100% 

6 से 8 घंटो में 100% 

6 घंटे 10 मिनट में 100% 

संभंधितएमजी जेडएक्स ईवी: जानिए वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी

इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor)

टाटा नेक्सन ईवी

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

पावर

129 पीएस

143 पीएस

136 पीएस

टॉर्क

245 एनएम

353 एनएम

395 एनएम

0-100 किमी/घंटा

9.9 सेकण्ड्स

8.5 सेकण्ड्स

9.7 सेकण्ड्स

इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड

-

140 किमी/घंटा

155 किमी/घंटा

फीचर्स

  • हुंडई और एमजी की इन दोनों कारों में एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) दी गई है। वहीं, टाटा नेक्सन ईवी में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलएलडी डीआरएल मिलेगी। इसके अलवा, नेक्सन में 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे जो इन विदेशी कंपनियों की ईवी से एक इंच छोटे हैं।     

  • एमजी जेडएस ईवी में बाकी दोनों कारों की तुलना में बड़े साइज का सनरूफ (पैनोरामिक) दिया गया है। 

  • एमजी और हुंडई की इन ईवी में क्रमशः 6 और 8 तरह से एडजस्टेबल पावर ड्राइविंग सीट्स दी गई है। वहीं, नेक्सन में इसे मैनुअली ही सेट करना होगा। इसके अलावा, तीनो में से केवल कोना इलेक्ट्रिक में हीटेड और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। 

  • टाटा नेक्सन ईवी में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं, अन्य दोनों कारों में 8-इंच की स्क्रीन मिलती है। 

  • कोना इलेक्ट्रिक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी की कमी है। 

  • केवल कोना इलेक्ट्रिक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है व अन्य दोनों गाड़ियों में सेमी-डिजिटल यूनिट मिलती है। जेडएस में मिलने वाली डिजिटल स्क्रीन का साइज 3.5-इंच और नेक्सन में 7-इंच है।

एक्स-शोरूम कीमतें (Ex-showroom Prices)

टाटा नेक्सन ईवी

एमजी जेडएस ईवी

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

वेरिएंट्स (Variants)

एक्सएम, एक्सजेड+, एक्सजेड+ लक्स (XM, XZ+, XZ+Lux)

एक्साइट और एक्सक्लूसिव (Excite and Exclusive)

प्रीमियम (Premium)

प्राइस (Prices)

15 से 17 लाख रुपये (अनुमानित)

20 से 25 लाख रुपये (अनुमानित)

23.72 लाख (एक्स-शोरूम इंडिया)

साथ ही पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी के किस वेरिएंट में मिलेगा कौनसा फीचर, जानिये यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
U
unnikrishnan v
Dec 21, 2019, 9:12:23 AM

Since when did MG ZS come from Britain?? Isn't it Chinese? Why not call it out ? Or are you getting pain for not doing that?

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
S
sandip chatterjee
Dec 21, 2019, 3:52:19 PM

We Indians are used to the chinese product and it is very unfortunate thing happening.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience