• English
  • Login / Register

एमजी जेडएस ईवी: जानिए वेरिएंट और फीचर्स की जानकारी

संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:31 pm | सोनू | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

MG ZS EV

एमजी मोटर्स (MG Motors) ने इसी साल हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) के साथ भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। यह कार कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। अब एमजी मोटर्स इंडिया की योजना देश में इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी को उतारने की है। एमजी जेडएस ईवी को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार से जुड़ी कई जानकारियां साझा कर चुकी है। अब यह कार जिस चीज को लेकर चर्चा में है वो हैं इसके वेरिएंट और फीचर्स, यहां हम बात करेंगे एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में:-

इंजन स्पेसिफिकेशन (Engine Specifications)

पावर

142.7 पीएस

टॉर्क

353 एनएम

चार्जिंग टाइम (एसी फास्ट चार्जर से)

6 से 8 घंटा में 100%

चार्जिंग टाइम (डीसी फास्ट चार्जर से)

50 मिनट में 80%

बैटरी

44.5केडब्ल्यूएच

रेंज

340 किलोमीटर

0-100 किमी. प्रति घंटा

8.5 सेकंड

एमजी जेडएस ईवी: एक्साइट फीचर लिस्ट (MG ZS EV: Excite Features)

  • सेफ्टी फीचर्स (Safety features) : पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्पीड वार्निंग सिस्टम, फ्रंट और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, पेडरेशन वार्निंग सिस्टम, एंटी-थिफ्ट सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप, 17 इंच अलॉय व्हील, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, बाहरी शीशों पर टर्न इंडिकेटर, बॉडी कलर बंपर और बॉडी कलर ओआरवीएम
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम: इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स लगे होंगे। 
  • इंटीरियर: लैदर चढ़ा स्टीयरिंग व्हील, लैदरेट डोर और आर्मरेस्ट, 60ः40 अनुपातों में बंटी पीछे वाली सीट
  • कंफर्ट: इस में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, ऑटो हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील और ऑटो एसी जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : एमजी जेडएस ईवी से उठा पर्दा, जनवरी 2020 में होगी लॉन्च

MG ZS EV

एमजी जेडएस ईवी: एक्सक्लूसिव फीचर्स (MG ZS EV: Exclusive features)

  • फीचर्स: (ऊपर वाले वेरिएंट को छोड़कर)
  • एक्सटीरियर: सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स
  • इंटीरियर: लैदरेट सीटें, पीएम 2.5 फिल्टर और पैनोरमिक सनरूफ
  • कंफर्ट: हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
  • इंफोटेनमेंट सिस्टम: इसमें एमजी हेक्टर की तरह इनबिल्ट ई-सिम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलेगी। 

21 दिसम्बर से शुरू होगी एमजी जेडएस ईवी की बुकिंग

एमजी जेडएस ईवी की बुकिंग 21 दिसंबर से शुरू होगी, इच्छुक ग्राहक इस कार को 50,000 रुपये में बुक करा सकेंगे। कार की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। चर्चाएं हैं कि एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक की प्राइस (MG ZS EV Price) 20 लाख से 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा। हुंडई कोना ईवी की प्राइस (Kona EV Price) 23.71 लाख से 23.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience