भारत में लॉन्च हुई एमजी जेडएस ईवी, कीमत 20.88 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जनवरी 24, 2020 12:11 am | सोनू | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 5.5K Views
  • Write a कमेंट

एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) भारत में लॉन्च हो गई है। यह लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है जो फुल चार्ज में 340 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसकी बैटरी फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। इसकी शुरूआती कीमत 20.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। 

यहां देखिए एमजी जेडएस ईवी की वेरिएंट वाइज प्राइस

वेरिएंट

प्री-बुकिंग प्राइस (17 जनवरी तक)

लॉन्च प्राइस

एमजी जेडएस ईवी एक्साइट

19.88 लाख रुपये

20.88 लाख रुपये

एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव

22.58 लाख रुपये

23.58 लाख रुपये

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन लोगों ने इस कार को 17 जनवरी तक बुक करा लिया था, उन्हें यह कार एक लाख रुपये कम में मिलेगी। 

यह भी पढे़ं : एमजी जेड एस ईवी : फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

जेडएस ईवी में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसे आईपी67 रेटिंग वाले 44.5 किलोवॉट-ऑवर बैटरी पैक से पावर मिलेगी। इसकी पावर 143 पीएस और टॉर्क 353 एनएम है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगता है। जेडएस ईवी के साथ कंपनी आपके घर पर 7.4 किलोवॉट-ऑवर का वॉलबॉक्स चार्जर लगाकर देगी, जिससे इसकी बैटरी को चार्ज होने में 6 से 8 घंटे लगेंगे। इसके अलावा कार के साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी मिलेगा, जिसे 15ए घरेलू पावर सॉकेट से भी चार्जर कर सकेंगे। इससे कार की बैटरी को चार्ज होने में 16 से 18 घंटा लगेंगे। 

50 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज होने के बाद यह कार करीब 340 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। 

यह भी पढे़ं : एमजी जेडएस ईवी के साथ मिलेगी 5 साल की अनलिमिटेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस

एमजी मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम और छह एयरबैग जैसे फीचर्स बेस वेरिएंट से स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं टॉप वेरिएंट एक्सक्लूसिव में पैनोरमिक सनरूफ, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, ई-सिम इनेबल आईस्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हीटेड ओआरवीएम, लैदरेट अपहोल्स्ट्री और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

एमजी जेडएस ईवी को शुरूआत में देश के पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु में लॉन्च किया गया है। जेडएस ईवी के साथ कंपनी पांच साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी के साथ रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी दे रही है। बैटरी पर कंपनी आठ साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक कार के साथ कंपनी तीन साल का मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है, जिसकी कीमत 7700 रुपये है। इस कार का कंपेरिजन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से है।

यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020: एमजी के पवेलियन में नज़र आ सकती हैं ये 4 एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience