• English
  • Login / Register

एमजी जेडएस ईवी Vs हुंडई कोना इलेक्ट्रिक: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कम्पेरिज़न

संशोधित: जनवरी 23, 2020 01:39 pm | nikhil | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी इलेक्ट्रिक कार जेडएस ईवी (ZS EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) दो वेरिएंट एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। इसकी प्राइस 20.88 लाख रुपये से शुरू होती है। कार के बैटरी पैक, परफॉर्मेंस, रेंज और वारंटी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

एमजी मोटर ने हाल ही में भारत में लॉन्च की जानें वाली अपनी दूसरी कार जेडएस ईवी को पेश कर दिया है। इसे जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा। यहां हमने दोनों कारों के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तुलना की है, तो आईये जाने दोनों गाड़ियों में से कौनसी कार है बेहतर-

बैटरी पैक और रेंज 

  • एमजी जेडएस ईवी में कोना इलेक्ट्रिक (39.2किलोवॉट-ऑवर) की तुलना में ज्यादा क्षमता वाली 44.5किलोवॉट-ऑवर की बैटरी दी गई है।  

  • एमजी के अनुसार जेडएस ईवी का इंडियन वर्ज़न फुल चार्ज होने पर 340 किमी का सफर तय करने में सक्षम होगी। वहीं, एआरएआई के अनुसार कोना इलेक्ट्रिक 452 किमी की ड्राइव रेंज देती है। 

  • डब्ल्यूएलटीपी (वर्ल्डवाइड हॉर्मोनाइज़ लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीज़र) टेस्ट साइकिल के अनुसार यूरोप में उपलब्ध कोना इलेक्ट्रिक फुल चार्ज होने के बाद 289 किमी और जेडएस ईवी 262 किमी का सफर तय कर सकने की क्षमता रखती है। 

In Pics: MG ZS EV
Hyundai Kona Electric In Detailed Pictures

चार्जिंग 

  • दोनों कार एक जैसे चार्जिंग सेटअप के साथ आती है। घरेलु उपयोग के लिए हुंडई, कोना के साथ 7.2किलोवॉट का अल्टरनेटिव करंट (ए.सी.) चार्जर देती है जो कार को फुल चार्ज करने में 6 घंटे, 10 मिनट का समय लेता है। वहीं, एमजी जेडएस ईवी के साथ 7.4किलोवॉट का एसी चार्जर मिलेगा जो 6 से 8 घंटो में कार को 100% चार्ज कर देगा।      

  • दोनों कारें डायरेक्ट करंट (डीसी) फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। एमजी और हुंडई दोनों ने अपने ग्राहकों हेतु अपने विभिन्न शोरूमों/सर्विस सेंटर्स पर फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। साथ ही हुंडई ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ भी समझौता किया है जिसके तहत इंडिया ऑयल के फिलिंग स्टेशनों पर भी फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट लगाए जाएंगे।

  • इन फ़ास्ट चार्जर की सहयता से जेडएस को 50 मिनट और कोना को 57 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

In Pics: MG ZS EV

इलेक्ट्रिक  मोटर

  • एमजी जेडएस और कोना इलेक्ट्रिक में मिलने वाली ड्राइव मोटर क्रमशः 143पीएस/353एनएम और 136पीएस/395एनएम की अधिकतम पावर/टॉर्क जनरेट करती हैं।  

  • कोना ईवी की टॉप स्पीड 155किमी/घंटा और एमजी जेडएस की 140किमी/घंटा है।

  • हुंडई की यह कार मात्र 9.7सेकण्ड्स में 0 से 100किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने की क्षमता रखती है। वहीं, जेडएस 100 किमी/घंटा का आंकड़ा छूने में केवल 8.5 सेकण्ड्स का समय लेती है।      

In Pics: MG ZS EV
Hyundai Kona Electric In Detailed Pictures

साइज 

एमजी जेडएस ईवी  

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

लम्बाई

4314 मिलीमीटर

4180 मिलीमीटर

चौड़ाई

1809 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

ऊंचाई

1620 मिलीमीटर

1570 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2579 मिलीमीटर

2600 मिलीमीटर

  • व्हीलबेस को छोड़कर अन्य चारो पैरामीटर पर जेडएस, कोना से आगे है। 

Hyundai Kona Electric In Detailed Pictures
In Pics: MG ZS EV

फीचर्स

  •  दोनों कारों में एलईडी हेडलैम्प्स, डे-टाइम रनिंग लैम्प्स (डीआरएल), एलईडी टेललैम्प्स और 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। 

  • कोना की तुलना में एमजी की इस कार में ज्यादा बड़ा पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है। 

  • जेडएस ईवी में ब्लैक और ब्राउन कलर की केबिन थीम मिलती है। इसमें डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड और पियानो फिनिशिंग भी मिलती है। वहीं, कोना इलेक्ट्रिक में ब्लैक और सिल्वर कलर का केबिन मिलता है।  

  • ड्राइवर के कम्फर्ट के लिए कोना इलेक्ट्रिक में 10-तरह से एडजस्ट हो सकने वाली पावर ड्राइवर सीट दी गई है। वहीं, जेडएस ईवी में इसे 6-स्टेप पर ही एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, कोना की दोनों फ्रंट सीटें वेंटिलेशन फंक्शन के साथ आती है। इस फीचर की जेडएस ईवी में कमी है।  

  • दोनों कारों में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ मिलता है। इसके अतिरिक्त, जेडएस में आई-स्मार्ट 2.0 कनेक्टेड टेक्नॉलजी भी मिलती है जो ई-सिम, इनबिल्ट इंटरनेट, वाई-फाई और मोबाइल रिमोट कंट्रोल जैसे कई अन्य कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फीचर के जरिये आप मोबाइल से कार के एसी को कंट्रोल, डोर लॉक/अनलॉक, इंजन ऑन/ऑफ आदि फंक्शन एक्सेस कर सकते हैं।    

In Pics: MG ZS EV
Hyundai Kona Electric In Detailed Pictures

  • कोना के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 7-इंच की स्क्रीन मिलती है। जबकि जेडएस में केवल 3.5-इंच की ही मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) दी गई है, इसके दोनों ओर स्पीडोमीटर और बैटरी के एनालॉग डायल दिए गए हैं।   

In Pics: MG ZS EV
Hyundai Kona Electric In Detailed Pictures

प्राइस

एमजी जेडएस ईवी की एक्स-शोरूम रेट 22 से 23 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। वहीं, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।    

साथ ही पढ़ें: हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज के बाद चलेगी 1000 किलोमीटर!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience