2015-मिनी कंट्रीमैन देश में लाॅन्च, कीमत 36.5 लाख रूपए
प्रकाशित: अगस्त 06, 2015 12:52 pm । nabeel । मिनी कूपर कंट्रीमैन 2018-2021
- 11 Views
- Write a कमेंट
अपनी नई कार को न्यूयाॅर्क आॅटो शो-2014 में दिखाने के बाद BMW ने अपने मिनी कंट्रीमेन फेसलिफ्ट वर्जन को देश में लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 36.5 लाख रूपए रखी गई है। 2015-कंट्रीमेन में थोड़े बहुत एक्सटीरियर और इंटिरियर बदलाव कर इसे एक रिफ्रेश लुक दिया गया है। BMW की इस नई कार में नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएलएस (DRLs), फोग लेम्प्स और नए स्टाइलिश अलाॅय व्हील दिए गए हैं। इस काॅम्पेक्ट क्रोसोवर को जंगल ग्रीन मेटेलिक, स्टारलाइन ब्लू मेटेलिक और मिड नाइट ग्रे मेटेलिक सहित 3 नए कलर ऑप्शन में उतारा गया है जिसे सीबीयू (कम्प्लीट बिल्ड यूनिट) के जरिए बेचा जाएगा।
इंटिरियर पर एक नज़र डाले तो नए इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ नए ब्लैक डायल्स एक नए लुक का अहसास कराते हैं, वहीं स्विच और वेन्ट्स पर क्रोम टच एक ग्लोसी लुक देता है। इसके अलावा, करीब-करीब सभी फीचर्स पिछले वर्जन की तरह समान है। 2015-कंट्रीमैन में 2.0-लीटर 4-सिलेण्डर टर्बोचार्जड् डीज़ल इंजन लगा है जो 112 बीएचपी (bhp) पावर के साथ 270 एनएम (Nm) का टाॅर्क जनरेट करेगा। इस नई कार में 6-स्पीड स्टेपट्राॅनिक ट्रांसमिषन लगे हैं जो इसे 185 किमी प्रति घंटे की टाॅप स्पीड तक पहुंचने में सहायता करते हैं, वहीं यह पावरट्रैन 0-100 की स्पीड को केवल 11.3 सैकेण्ड में पावर करती है।
भारत में इस नए माॅडल के आने से मिनी की लाइनप में मिनी कूपर D5 डोर, D3 डोर, मिनी कूपर S3, मिनी कूपर कनवर्टेबल और 2015-मिनी कूपर D-कंट्रीमैन शामिल हो गए हैं। अब मिनी लाइनप की प्राइज़ रेंज 28.5 लाख रूपए (कूपर D3 डोर) से लेकर 36.5 लाख रूपए (नई 2015-कंट्रीमैन) हो गई है।
0 out ऑफ 0 found this helpful