नीरज चोपड़ा को मिलने वाली महिंद्रा एक्सयूवी700 के जेवलिन एडिशन से जल्द उठेगा पर्दा

प्रकाशित: सितंबर 08, 2021 07:26 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

नीरज चोपड़ा इस साल ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट बने हैं। इसके बाद सुमित अंतिल और अवनि लेखरा ने भारत के लिए पैरालिंपिक स्वर्ण पदक जीता था। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इन तीनों गोल्ड मेडलिस्ट को उपहार के तौर पर महिंद्रा एसयूवीज देने का वादा किया है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं:-

महिंद्रा ने 'जेवलिन' नाम को ट्रेडमार्क किया है। उम्मीद है कि यह एक्सयूवी700 का नया वेरिएंट हो सकता है। जैसा कि हम ट्विटर पेज से भी जानते हैं कि आनंद महिंद्रा ने प्रताप बोस को स्पेशल एडिशन एसयूवीज डिज़ाइन करने के लिए नियुक्त किया है। कंपनी की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट्स को दी जाने वाली दो कारें होंगी जिनमें से एक चोपड़ा के लिए होगी और दूसरी अनिल के लिए। जेवलिन एडिशन टॉप वेरिएंट होंगे जिनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नज़र आ सकते हैं।

यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि अवनी लेखरा को दी जाने वाली एसयूवी स्पेशल एडिशन वेरिएंट होगा या नहीं, लेकिन उनको दी जाने वाली कार व्हीलचेयर एक्सेसिबल जरूर होगी। आनंद महिंद्रा ने पहले दीपा मलिक के ट्विटर अकाउंट पर एक भारतीय कार बनाने (जो व्हीलचेयर- एक्सेसिबल हो) की डिमांड पर जवाब भी दिया था। अवनी के महिला वर्ग 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने पहली बार व्हीलचेयर एक्सेसिबल महिंद्रा कार को उपहार के तौर पर देने का वादा किया था।

हमें यह पता लगाने के लिए इंतजार करना होगा कि क्या यह एक्सेसिबल एसयूवी एक्सयूवी700 का मास प्रोड्यूस्ड वेरिएंट होगा या नहीं। हमें इस बात का यकीन भी नहीं है कि यह एसयूवी कार होगी या एमपीवी। लेकिन यह भारत में निर्मित अब तक का पहला फैक्ट्री व्हीलचेयर एक्सेसिबल व्हीकल होगा। बता दें कि अवनी महिलाओं की 50 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में दूसरा मेडल कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।

अब यह देखने के लिए इंतज़ार करना होगा कि नई महिंद्रा एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन दिखने में कैसी होगी। एसयूवी डिज़ाइनर प्रताप बोस टाटा मोटर्स में अपने काम को लेकर बहुत मशहूर हैं। वह टाटा अल्ट्रोज़ हैचबैक और सिएरा कॉन्सेप्ट जैसे मॉडल्स को भी डिज़ाइन कर चुके हैं। यहां देखें डिजिटल रेंडर कि यह लिमिटेड-रन एसयूवी कार कैसी नज़र आएगी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 एक मिड साइज़ एसयूवी कार है जिसमें दो इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (200 पीएस) और 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन (155 पीएस) दिए गए हैं।  इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेगी। यदि आप भी इस एसयूवी कार को खरीदने का सोच रहे हैं तो यहां देखें इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू। 

महिंद्रा ने हाल ही में यह भी कन्फर्म किया था कि सेमीकंडक्टर की कमी से एक्सयूवी700 का प्रोडक्शन और लॉन्च प्लांस बिलकुल भी प्रभावित नहीं होंगे। कंपनी जल्द ही इस एसयूवी कार की बुकिंग की घोषणा भी करने वाली है। इसके बाद कंपनी जेवलिन एडिशन से भी पर्दा उठा सकती है। इससे जुड़ी अपडेट के लिए कारदेखो वेबसाइट को जरूर देखें और हमें बताएं कि क्या आप कोई अतिरिक्त फीचर या एक्सेसरीज़ अपनी एसयूवी के जेवलिन एडिशन में  देखना चाहते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience