• English
  • Login / Register

महिंद्रा सितंबर में एक सप्ताह बंद रखेगी कारों का प्रोडक्शन, एक्सयूवी700 का प्रोडक्शन नहीं होगा प्रभावित

प्रकाशित: सितंबर 03, 2021 04:12 pm । स्तुति

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

  • महिंद्रा ने कहा है इससे सितंबर के कुल प्रोडक्शन में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी आएगी।

  • हालांकि, इससे एक्सयूवी700 के प्रोडक्शन और लॉन्च प्लान प्रभावित नहीं होंगे।

  • महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी700 एसयूवी की बुकिंग शुरू करने की तारीख भी कन्फर्म कर देगी।

महिंद्रा ने अपने प्लांट में सितंबर महीने में एक सप्ताह के लिए 'नो प्रोडक्शन डेज़' रखने का फैसला लिया है। कंपनी के अनुसार यह निर्णय इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्ट की कमी के चलते लिया गया है। इससे इस महीने कंपनी के कुल प्रोडक्शन वॉल्यूम में 20 से 25 परसेंट की कमी आएगी।

कंपनी ने कहा है कि वह सप्लाई की स्थिति की भी समीक्षा कर रही है और इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, महिंद्रा ने यह पुष्टि जरूर की है कि इससे एक्सयूवी700 के प्रोडक्शन और लॉन्च प्लान प्रभावित नहीं होगा। इसी के साथ कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस एसयूवी कार की बुकिंग की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।

महिंद्रा एकमात्र कंपनी नहीं है जिसने सेमीकंडक्टर की कमी के चलते यह निर्णय लिया है। मारुति भी इस समस्या का सामना कर रही है जिसके चलते नई जनरेशन सेलेरियो की लॉन्चिंग में भी देरी हो गई है।

इसके अलावा कंपनी एक्सयूवी700 के बाकी वेरिएंट्स की प्राइस की घोषणा भी जल्द करने वाली है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो और केयूवी100 को आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें : पैरा एथ​लीट्स से इंस्पायर हुए आनंद महिंद्रा, तैयार करेंगे नि:शक्तजनों के लिए कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience