• English
    • Login / Register

    भारत में लॉन्च हुई 2019 मिनी जॉन कूपर वर्क्स, कीमत 43.5 लाख रुपए

    संशोधित: मई 09, 2019 06:16 pm | nikhil | मिनी 3 डोर

    • 296 Views
    • Write a कमेंट

    मिनी जॉन कूपर वर्क्स (जीसीडब्ल्यू) भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसे मिनी 3-डोर हैच पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 43.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की है। इस लिहाज़ से यह मिनी 3-डोर कूपर एस (पेट्रोल वर्ज़न) से 9.3 लाख रुपए महंगी है। मिनी जीसीडब्ल्यू जून 2019 से सभी मिनी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। इसे कंप्लीट बिल्ट यूनिट (सीबीयू) यानी विदेशी बाजार से आयत कर बेचा जाएगा। 

    2019 मिनी जॉन कूपर वर्क्स में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 230 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 3 डोर कूपर एस की तुलना में यह इंजन 39 पीएस की ज्यादा पावर देता है। मिनी जेसीडब्ल्यू मात्र 6.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है। वहीं, कूपर एस 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने में 6.7 सेकंड का समय लेती है। कूपर एस 17.33 किमी/लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है। जबकि, जेसीडब्ल्यू 16.47 किमी/लीटर का माइलेज देती है।  

    पेट्रोल इंजन के अलावा, मिनी 3-डोर हैचबैक डीजल इंजन (कूपर डी) के साथ भी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 29.7 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) दिल्ली है। कूपर डी 114 पीएस की पावर और 20.7 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। यह 0-100 किमी/घंटा की गति 9.2 सेकंड में हासिल कर लेती है।

    कूपर एस की तुलना में जेसीडब्ल्यू लगभग 10 लाख रुपए महंगी है। इस अतरिक्त कीमत के बदले कूपर जेसीडब्ल्यू में बेहतर इंजन परफॉर्मेंस के साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं। नीचे दी गई टेबल की सहायता से जानें जेसीडब्ल्यू में कूपर एस की तुलना में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स के बारे में:-

    ध्यान दें: - जेसीडब्ल्यू में मिलने वाले कुछ फीचर्स कूपर एस में वैकल्पिक तौर पर मिलते हैं, इसलिए हमने यहां उनकी अतिरिक्त कीमत को भी बताया है। 

    मिनी कूपर एस

    मिनी जेसीडब्ल्यू

    कूपर एस को जेसीडब्ल्यू इक्विपमेंट के साथ अपग्रेड करने के लिए अतिरिक्त लागत

    ट्रांसमिशन

    7-स्पीड ड्यूल क्लच स्टेपट्रोनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    8-स्पीड स्टेपट्रोनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन

    26,000 रुपए

    रियर व्यू कैमरा

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    50,000 रुपए

    जेसीडब्ल्यू ब्ल्यूरियर स्पॉइलर 

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    32,000 रुपए

    एलईडी फॉग लाइट

    उपलब्ध

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध नहीं

    हार्मन व कार्डन म्यूजिक सिस्टम

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    1.2 लाख रुपए

    रेडियो मिनी विजुअल बूस्ट

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    65,000 रुपए

    मिनी हेड-अप डिस्प्ले

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    85,000 रुपए

    जेसीडब्ल्यू स्पोर्ट सीटें

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    1.9 लाख रुपए

    जेसीडब्ल्यू स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील 

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    32,000 रुपए

    क्रोम लाइन इंटीरियर

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    22,000 रुपए

    हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट

    उपलब्ध नहीं

    उपलब्ध

    25,000 रुपए

    एक्सटीरियर कलर के लिए बाहरी रंगों के लिए अतिरिक्त लागत

    उपलब्ध (केवल मूनवॉक ग्रे कलर स्टैंडर्ड मिलता है)

    उपलब्ध नहीं

    70,000 रुपए

    अलॉय व्हील

    16-इंच (विक्ट्री स्पोक)

    17-इंच (जेसीडब्ल्यू ट्रैक स्पोक)

    85,000 रुपए (केवल साइज अपग्रेडेशन उपलब्ध)

       

    कुल

    8.02 लाख रुपए

    इन सब के अतिरिक्त, जेसीडब्ल्यू के साथ कुछ अन्य फीचर्स/इक्विपमेंट भी उपलब्ध हैं जो कूपर एस के साथ नहीं आते है। जिनके बारे में आप यहां जानेंगे: -

    • स्पोर्ट सस्पेंशन सेटिंग 

    • जेसीडब्ल्यू स्टाइल फ्रंट और रियर बम्पर

    • जेसीडब्ल्यू स्टेनलेस स्टील पेडल कैप

    • जेसीडब्ल्यू ट्रैक स्पोक अलॉय व्हील्स

    इसी के साथ मिनी कूपर जेसीडब्ल्यू में एडेप्टिव एलईडी लाइट्स, फ्रंट और रियर पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडेप्टिव सस्पेंशन, 8.8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, मिनी नेविगेशन सिस्टम और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और ओआरवीएम भी मिलते हैं।   

    जेसीडब्ल्यू और कूपर एस में से कौन-सी कार रहेगी आपके लिए बेहतर?

    यदि बजट आपके लिए बाधा नहीं है, तो हमारी सलाह है आप जेसीडब्ल्यू खरीदें। कूपर एस की तुलना में इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स इसकी ज्यादा कीमत को उचित ठहराते हैं।  

    हालांकि, यदि आप केवल भीड़ से अलग लगने के लिए मिनी कूपर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए कूपर एस खरीदना बेहतर रहेगा। चूंकि इसकी कीमत जेसीडब्ल्यू से कम है। साथ ही, आप अपनी पसंद के एक्सटीरियर बॉडी कलर और फीचर्स चुन अपनी सुविधा अनुसार इसे अपग्रेड भी कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: 2018 मिनी कूपर लॉन्च, कीमत 29.7 लाख रूपए

    was this article helpful ?

    मिनी 3 डोर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience