• English
  • Login / Register

महिला सशक्तिकरण को लेकर एमजी मोटर्स की एक और शानदार पहल, अब गरीब ​बच्चियों की शिक्षा का उठाएगी बीड़ा

प्रकाशित: मार्च 26, 2021 07:39 pm । भानु

  • 4.3K Views
  • Write a कमेंट

साल 2019 में एमजी मोटर्स ने शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए आईआईएमपीएसीटी नाम की एनजीओ से हाथ मिलाया था। अब कंपनी सामाजिक कार्यों के प्रति अपनी ओर से पहल शुरू करने की दिशा में ‘Save The Children’ नाम की एनजीओ के साथ  मिलकर ‘Back To Learn’ नाम से एक अभियान चलाएगी। 

इस पहल के तहत सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर गरीब घर की छोटी बच्चियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी। इस पहल के तहत ऐसे परिवारों से संपर्क किया जाएगा जिन्होंने पैसों के अभाव में अपने बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दी है और उन बच्चों को दोबारा से शिक्षा की तरफ लौटने के लिए कम्यूनिटी पाठशालाएं चलाई जाएंगी। 

इस प्रोग्राम के तहत स्कूल डेवलपमेंट एंड मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा संचालित किए जाने वाले स्कूलों का डेटाबेस अपग्रेड किया जाएगा और साथ ही बच्चों को किताबें, स्टेशनरी, यूनिफॉर्म्स और स्पोर्ट्स किट भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रोग्राम के तहत स्कूल स्टाफ को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ट्रेनिंग भी दी जाएगी। कोविड 19 महामारी का प्रकोप कम होने के बाद जैसे ही स्कूल खुलेंगे ​तो फिर स्कूलों में लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी और साथ में 'वॉश' पैकेज नाम का कैंपेन भी चलाया जाएगा। 

अपनी कंपनी की इस शानदार पहल को लेकर एमजी मोटर्स इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव छाबा ने कहा कि 'एमजी मोटर्स और सेव द चिल्ड्रन ने 2020 में वंचित बालिकाओं की शिक्षा का बीड़ा उठाने के लिए हाथ मिलाया था। इसके बाद हमने 'बैक टू लर्न' नाम की पहल शुरू की जिसके तहत पैसों के अभाव में पढ़ाई छोड़ चुकी बालिकाओं को फिर से स्कूलों की तरफ लौटने में मदद करने का काम शुरू किया गया। उन्होंने आगे कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए कई अन्य एनजीओ के साथ भी मिलकर काम कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें:एमजी मोटर्स ने नागपुर के एक अस्पताल को डोनेट किए हेक्टर के 5 एंबुलेंस वर्जन

इस अभियान को आमजन तक पहुंचाने के लिए दिल्ली में मोबाइल ऑडियो विजुअल वैन के जरिए लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाएगा। 

इस मौके पर ही सेव द चिल्ड्रन के सीईओ सुदर्शन सुचि ने कहा कि “हम एमजी मोटर्स के साथ मिलकर इस तरह की पहल पर काम करने से बेहद उत्साहित हैं। जब एक लड़की शिक्षित होती है तो परिवार शिक्षित बनता है और परिवार शिक्षित बनता है तो समाज शिक्षित बनता है और समाज ​के शिक्षित होने से पूरा राष्ट्र शिक्षित हो जाता है। हम एमजी मोटर इंडिया का समर्थन पाकर काफी उत्साहित हैं और हम शिक्षा से वंचित लड़कियों की निरंतर शिक्षा सुनिश्चित करेंगे जो अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक नया बदलाव लेकर आएंगी।”

यह भी पढ़ें:एमजी मोटर्स और टाटा पावर ने चेन्नई में स्थापित किया पहला सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग स्टेशन

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience