एमजी मोटर इंडिया की मदद से देवनंदन गैसेस का ऑक्सीजन प्रोडक्शन महज एक सप्ताह में 15 प्रतिशत बढ़ा
प्रकाशित: अप्रैल 30, 2021 05:27 pm । स्तुति
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है। इस महामारी से हमारा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह गड़बड़ा गया है। देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और इससे जुड़े उपकरणों में मदद के लिए लगातार कार कंपनियां आगे आ रही हैं। एमजी मोटर्स ने 21 अप्रैल को गुजरात की देवनंदन गैसेस के साथ टाई-अप किया था जिससे मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस साझेदारी से उन्होंने केवल एक सप्ताह में ऑक्सीजन प्रोडक्शन 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
ऑक्सीजन प्रोडक्शन में वृद्धि केवल इन कारणों की वजह से संभव रही:-
- ऑक्सीजन का औसत दैनिक प्रोडक्शन 6,056 से बढ़कर 6,979 एम3 हो गया (923एम3 - उत्पादन की मात्रा में 15.2 प्रतिशत की वृद्धि)।
- 923एम3 ऑक्सीजन प्रोडक्शन में वृद्धि यानी 7एम3 क्षमता के अतिरिक्त 132 ऑक्सीजन सिलेंडर।
- औसत प्रति घंटा उत्पादन 36 से बढ़कर 41 सिलेंडर (प्रति घंटे 5 अतिरिक्त सिलेंडर) हो गया।
एमजी ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि वह मैन्युफेक्चरिंग प्रक्रिया से जुड़े तमाम पहलुओं जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंशन और बड़े नुकसान को खत्म करना आदि पर भी ध्यान देगी। कंपनी के अनुसार, यह टाई-अप अगले दो हफ्तों में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करेगा। हमारा उद्देश्य भविष्य में ऑक्सीजन प्रोडक्शन को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है।
ऑक्सीजन संबंधी जरूरतों को पूरा करने में एमजी मोटर्स के अलावा भी कई अन्य ऑटोमोटिव कंपनियां मदद कर रही है। हाल ही में मारुति ने अपने प्लांट को 1 मई से 9 मई तक बंद करने की घोषणा की थी जिससे प्लांट में इस्तेमाल हाने वाली ऑक्सीजन कोविड अस्पतालों को दी जा सके।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर के केबिन का टेंपरेचर अब एप्पल वॉच के जरिये हो सकेगा कंट्रोल