एमजी हेक्टर के केबिन का टेंपरेचर अब एप्पल वॉच के जरिये हो सकेगा कंट्रोल
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2021 02:21 pm । स्तुति । एमजी हेक्टर 2021-2023
- 2K Views
- Write a कमेंट
- एमजी हेक्टर में अब एप्पल वॉच के जरिए क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकेगा।
- अब आप एसी को ऑन/ऑफ करने और टेम्प्रेचर को सेट करने के लिए एप्पल वॉच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह गाड़ी दूसरे रिमोट फीचर्स जैसे इंजन स्टार्ट/स्टॉप और डोर लॉक/अनलॉक के साथ भी आती है।
- इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- भारत में एमजी हेक्टर की प्राइस 13.17 लाख रुपए से शुरू होकर 18.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
एमजी मोटर्स ने हेक्टर में नया कनेक्टिविटी फीचर शामिल किया है जिसे एप्पल वॉच के जरिये कंट्रोल किया जा सकता है। अब आप क्लाइमेट कंट्रोल फीचर को रिमोटली ऑपरेट कर सकते हैं यानी कि अब इसके टेम्प्रेचर को आईओएस स्मार्टवॉच के जरिए कम ज्यादा किया जा सकेगा।
एमजी हेक्टर का आईस्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर यूज़र्स को आईओएस और एंड्रॉइड के जरिए इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल और डोर लॉक/अनलॉक जैसे फीचर्स को रिमोटली कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें 60 से ज्यादा कनेक्टेड टेक्नोलॉजी फीचर्स जैसे जियोफेन्सिंग, लोकेशन ट्रेकिंग और बैटरी स्टेटस दिए गए हैं। एमजी हेक्टर में 35 से ज्यादा हिंगलिश कमांड भी दिए गए हैं।
इस एसयूवी कार में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव साल के शुरुआत में किए गए थे। साथ ही इसमें नए फीचर्स भी शामिल किए गए थे। इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, ईएसपी और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : एमजी हेक्टर Vs जीप कंपास Vs हुंडई क्रेटा Vs किया सेल्टोस : सीवीटी ऑटोमेटिक प्राइस कंपेरिजन
एमजी हेक्टर में कुल तीन इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (143 पीएस), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ (143 पीएस) और 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) दिए गए हैं। इन सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
भारत में एमजी हेक्टर की प्राइस 13.17 लाख रुपए से 18.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी500, टाटा हैरियर और जीप कंपास से है।
यह भी देखें: एमजी हेक्टर ऑन रोड प्राइस